20.1 C
New Delhi
Saturday, November 15, 2025
HomeएंटरटेनमेंटPulkit-Kriti Wedding: क्लासी होगी वेडिंग थीम, शादी के लिए दिल्ली पहुंचा कपल

Pulkit-Kriti Wedding: क्लासी होगी वेडिंग थीम, शादी के लिए दिल्ली पहुंचा कपल

Pulkit-Kriti Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट जल्द ही एक-दूजे के होने वाले हैं। जानिए मेहंदी, हल्दी और संगीत से लेकर शादी का वेडिंग शेड्यूल

Pulkit-Kriti Wedding: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मैरिज सेरेमनी थीम बेस्ड होगी। पहले कपल की वेडिंग थीम और गेस्ट लिस्ट सामने आई थी, वहीं अब उनका वेडिंग शेड्यूल रिवील हो गया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट बहुत जल्द एक-दूजे के हमसफ़र बनने जा रहे हैं। कपल कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहा है और अब शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है। सूत्रों की मानें तो पुलकित और कृति 15 मार्च को दिल्ली में थीम वेडिंग करने जा रहें हैं। बता दें कि दोनों पंजाबी रीति-रिवाजों से मानेसर के एक होटल में शादी करेंगे। 

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के वेडिंग फंक्शन्स 13 मार्च यानी की आज से शुरू हो जाएंगे जो 15 मार्च तक चलेंगे। पहले कपल की मेहंदी का फंक्शन होगा। 13 मार्च को कृति अपने हाथों में होने वाले पिया यानी की पुलकित के नाम की मेहंदी रचाएंगी। मेहंदी के बाद 14 मार्च को पुलकित और कृति की के हाथ पीले किए जाएँगे यानी की हल्दी की रस्म होगी। तो वहीं 14 मार्च को कपल कॉकटेल पार्टी होस्ट करेगा। आख़िरकार 15 मार्च को पुलकित और कृति पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे।

बता दें कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बेहद इंटीमेट थीम बेस्ड शादी करने जा रहे हैं। क्योंकि दोनों ही दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं, तो उन्होंने यहीं से अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने का फैसला किया है। उनकी शादी मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में होगी जहां उनकी फैमिली, करीबी रिश्तेदार और क्लोज फ्रेंड्स मौजूद होंगे। शादी को बेहद क्लासी लुक दिया जाएगा साथ ही वेडिंग के लिए पेस्टल थीम चुनी गई है।

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट अपनी शादी के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। दोनों को अलग-अलग समय में आज एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था। कृति और पुलकित की शादी में बेहद चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे। मेहमानों की लिस्ट पहले ही सामने आ गई है, जिसमें फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, जोया अख्तर, रितेश सिधवानी, लव रंजन, ऋचा चड्ढा, अली फजल, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और मीका सिंह का नाम शामिल हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
49 %
1.5kmh
0 %
Sat
24 °
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °

Most Popular