33.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeएंटरटेनमेंटPriyanka Chopra Brother: रोका सेरेमनी में बेबी मालती पर यूं प्यार लुटारी...

Priyanka Chopra Brother: रोका सेरेमनी में बेबी मालती पर यूं प्यार लुटारी नजर आईं मामी नीलम

Priyanka Chopra Brother: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की रोका सेरेमनी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।

Priyanka Chopra Brother: बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ यानी प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय के साथ रोका कर लिया है। सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय संग रोका कर लिया है। इस सेरेमनी प्रियंका अपने पति निक जोनस और बेटी मालती संग नजर आईं।

रोका सेरेमनी में सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

उनकी पूरी फैमली दोनों ही एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं।

रोका के खास मौके पर सिद्धार्थ ने एंब्रॉइडेड ट्रेडिशनल आउटफिट चुना तो वहीं, नीलम ने शिमरी पर्पल लहंगा कैरी किया हुआ था।

भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के इस खास मौके पर बहन प्रियंका चोपड़ा भी पति निक जोनस और बेटी मालती संग नजर आईं। इस दौरान होने वाली मामी ने मालती पर जमकर प्यार लुटाया।

सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय के इस सेरेमनी में पूरा परिवार एक साथ दिखाई दिया। हर कोई कपल को शुभकामनाएँ देता नज़र आया। 

इन फोटोज को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘तो हमने एक काम कर लिया’। इस पोस्ट पर हर कोई कपल को बधाई दे रहा है।

रोका सेरेमनी से सामने आई तस्वीरों में कपल ने केक की फोटो भी पोस्ट की है। केक पर लिखा है ’S & N जस्ट रोकाफाइड’।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
33.1 ° C
33.1 °
33.1 °
55 %
2.1kmh
8 %
Tue
38 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular