10.1 C
New Delhi
Thursday, December 25, 2025
HomeएंटरटेनमेंटPolitical Web Series: पॉलिटिक्स में है इंटरेस्ट तो ओटीटी पर देखिए यह...

Political Web Series: पॉलिटिक्स में है इंटरेस्ट तो ओटीटी पर देखिए यह ख़ास वेब सीरीज

Political Web Series: अगर आपको पॉलिटिक्स पसंद है तो आप घर बैठे ही ओटीटी पर देख सकते हैं ‘महारानी 3' के दांव-पेंच से लकेर यह पॉलिटिकल बेस्ड कई वेब सीरीज।

Political Web Series: राजनीति के दांव-पेंच देखने है तो ओटीटी पर देखिए यह खास वेब सीरीज। जिनको देखकर आपका सिर ना घूम जाए तो कहना। अगर आप पॉलिटिकल ड्रामा के शौकीन हैं, तो आप इस वीकेंड पर एंजॉय कर सकते हैं ओटीटी पर मौजूद पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज।  

Maharani 3: सबसे पहले बात करते हैं हाल ही में आया हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी’ का तीसरा पार्ट। जिसे दर्शकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला। इस सीरीज में एक ऐसी अनपढ़ महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपने तिगड़म दिमाग़ और शातिर चालों से एक दिन राज्य की सीएम बन बैठती है। इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते है। 

Tandav: साल 2021 में आई सैफ अली खान की बेव सीरीज ‘तांडव’ की। इस सीरीज़ ने स्ट्रीमिंग के दौरान खूब जमकर सुर्खियां बटौरी। पॉलिटिकल ड्रामा पर बेस्ड यह वेब सीरीज कमाल की है। इसमें सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, डीनो मोरिया, तिग्मांशू धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर और गौहर खान सहित कई स्टार्स की दमदार एक्टिंग नज़र आएगी। इस सीरीज़ को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Mirzapur: पंकज त्रिपाठी की फ़ेमस वेब सीरीज़ में से एक ‘मिर्जापुर’। इस सीरीज़ की बात की जाए तो यह एक क्राइम पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज है। जिसके अभीतक दो सीरीन आ चुके हैं। फैंस को अब इसके तीसरे सीज़न का इंतज़ार बड़ी ही बेसब्री से है। सूत्रों की मानें तो इसका तीसरा पार्ट साल के एंड तक स्ट्रीम होगा। लेकिन इस वेब सीरीज़ के पहले दोनों पार्ट्स को आप घर बैठे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Ashram: बॉबी देओल की सुपरहिट और कॉन्ट्रोवर्सियल वेब सीरीज ‘आश्रम’ की बात करें तो इसके सभी सीजन सुपरहिट हुए हैं। बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल का खूनी खेल सभी को बेहद पसंद आया। यहाँ तक कि इस रोल से बॉबी देओल के फ़िल्मी करियर को भी एक नई उड़ान मिली। इसमें बाबा निराला के रोल से बॉबी ने खूब वाहवाही बटौरी। अब जल्द ही इसका पाचवां पार्ट आने वाले है। इस सीरीज के पहले पार्ट्स को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। वैसे एनिमल फ़िल्म में बॉबी का रोल काफ़ी धमाकेदार रहा। यही वजह है कि बॉबी के फैंस अब उनके हर एक रोल को अलग नज़रिए से लेने लगे हैं। उन्हें लगता है कि अब बॉबी का करियर कई उड़ान भरेगा।

Jehanabad love and war: सोनी लिव की वेब सीरीज ‘जहानाबाद ऑफ लव एंड वार’ साल 2005 में हुए ‘जहानाबाद जेल ब्रेक’ कांड पर आधारित है। बाकी इसे देखने के बाद आपको एहसास होगा कि पॉलिटिक्स में वाकई में कितने गहरे दांव-पेज होते हैं।

City of Dream: वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में भी राजनीति के दांव-पेंच को बखूबी दर्शाया गया है। अभीतक इसके दो सीजन आ चुके हैं, जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते हैं। 

Rangbaaz – darr ki rajneeti: बिहार की राजनीति पर बेस्ड रंगबाज ‘डर की राजनीति’ भी आपको खूब एंटरटेन करेगा। रियल कहानी पर आधारित इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
81 %
1kmh
6 %
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
23 °
Sun
24 °
Mon
21 °

Most Popular