11.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटOTT Release: इस वीकेंड ओटीटी पर देखिए धमादेकादर एक्शन-कॉमेडी का ज़बरदस्त तड़का

OTT Release: इस वीकेंड ओटीटी पर देखिए धमादेकादर एक्शन-कॉमेडी का ज़बरदस्त तड़का

OTT Release: अगर आप एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के शौकिन हैं। तो आपके लिए है खुशखबरी। क्योंकि इस वीकेंड OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होंगी शानदार फिल्में।

OTT Release: अगर आप अक्षय कुमार, सैफ अली खान, अल्लू अर्जुन, सलमान खान, जैकी चैन और भी फिल्मी सितारे जिनकी फिल्में आपको बार-बार देखनी अच्छी लगती हैं। इन सभी सितारों की कई फिल्में जो आपने शायद पहले भी देखी हो या फिर हो सकता है किसी कारणवर्ष नहीं देख पाए हो तो अब आप फ्री में अब इन फिल्मों को घर बैठे देख सकते हैं।

बॉस- सबसे पहले बात करते हैं साल 2013 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बॉस’ की। इस फ़िल्म ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था। अब यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। एक्शन और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

‘गो गोवा गॉन’- अब बात करते है रीयल लाइफ़ जीजा-साला की फ़िल्म की। जी हाँ यहाँ बात हो रही है ये सैफ अली खान और कुणाल खेमू की फ़िल्म ‘गो गोवा गॉन’। वैसे सैफ़ और कुणाल कम ही फ़िल्मों में एक साथ नज़र आए हैं। वैसे यह फ़िल्म इन दोनों की एक साथ करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक बताई जाती है। जहां उन्होंने एक जॉम्बी हंटर का किरदार प्ले किया था। आपको बता दें कि भारत की पहली जॉम्बी मूवी ‘गो गोवा गॉन’ है। यह फ़िल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म का मजा आप जियो सिनेमा पर ले सकते है।

डीजे- अब बात करते हैं साउथ स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की। वैसे तो अल्लू साउथ के स्टार हैं लेकिन उनकी फ़ैन फॉलोइंग देश-विदेश में हैं। अल्लू की फ़िल्म ‘डीजे’ ओटीटी पर आसानी से देखी जा सकती है। यह अल्लू की मोस्ट स्टाइलिश एक्शन फिल्मों में से एक है। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

हेलो ब्रदर- सलमान खान और अरबाज खान की फ़िल्म ‘हेलो ब्रदर’ तो हर किसी ने देखी होगी। जो की कॉमेडी और सरप्राइज़ से भरपूर है। लेकिन इतने सालों बाद आप इस फ़िल्म को एक बार फिर से देख सकते हैं।  साल 1999 में एक्शन और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी।

Rush Hour- अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखे के शॉकीन हैं तो, आपके लिए खुशखबरी है। हॉलीवुड मेगास्टार जैकी चैन की मूवी ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। इस वीकेंड आप हॉलीवुड फिल्म का मजा भी ले सकते हैं। कॉमेडी और एक्शन से भरपूर जैकी चैन और क्रिस टक्कर की ब्लॉकबस्टर फिल्म Rush Hour देख सकते हैं। इस फिल्म का आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

The Nice Guy – एक और हॉलीवुड फिल्म ‘द नाइस गाय’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म स्ट्रीम हो रही ह। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है। 

The Other Guys – ‘द अदर गाइज’ भी आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी। इसके अलावा इस फिल्म को आप जी5 पर भी देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
11.1 ° C
11.1 °
11.1 °
100 %
1kmh
0 %
Mon
18 °
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
24 °

Most Popular