10.1 C
New Delhi
Saturday, January 3, 2026
HomeएंटरटेनमेंटNayanthara Net Worth: साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर हीरोइन, करोड़ों में...

Nayanthara Net Worth: साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर हीरोइन, करोड़ों में है कमाई, प्राइवेट जेट से करती हैं सफर

Nayanthara Net Worth: साउथ सिनेमा की ये फीमेल स्टार कमाई के मामले में बाकी एक्ट्रेसेस को देती है मात। ना समांथा ना ही रश्मिका मंदाना, ये हैं करोड़ों दिलों की धड़कन नयनतारा। जिनके पास है आलिशान महल जैसा घर और सफर करने के लिए प्राइवेट जेट। चलिए जानते हैं नयनतारा आखिर कितने करोड़ की मालकिन हैं।

Nayanthara Net Worth: साउथ सिनेमा की हसीनाएं अब बॉलीनुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। जिनमें से कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें फैंस का भरपूर प्यार भी मिला। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी साउथ एक्ट्रेसेस में से कमाई के मामले में सबसे आगे कौन सी अदाकारा है।

जो  है बेहद ही खूबसूरत, दिलकश अदाओं की मालकिन, करोड़ों की संपत्ति है उसके कदमों में। अब आप ज़रूर सोच में पड़ गए होंगे कि आख़िर कौन हैं वह अदाकारा। आपको बता दें कि वो और कोई नहीं जवान फ़िल्म से बॉलीवुड फ़िल्मों में डेब्यू कर चुकी नयनतारा हैं।  नयनतारा कमाई के मामले में बॉलीवुड की भी कई टॉप एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं।

नयनतारा की नेट वर्थ पर नज़र डाले तो वह साउथ की सबसे अमीर एक्ट्रकेस की लिस्ट में सबसे टॉप पर है। साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा  साउथ सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं। बता दें कि साल 2003 में आई मलयालम फिल्म मनासीनाकाड़े’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नयनतारा को इंडस्ट्री में अब लगभग दो दशक से ज्यादा हो चुके है। नयनतारा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब मनोरंजन किया है।

नयनतारा की नेट वर्थ पर नज़र डालें तो वह  लगभग 183 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। वह एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। फिल्मों के अलावा नयनतारा विज्ञापनों से भी खूब नोट छापती हैं। वह एक एड के लिए 4 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। 

नयनतारा एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बिजनेस वुमन भी हैं। वे अपने पति और निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ मिलकर प्रॉडक्शन हाउस भी चलाती हैं, जिसका नाम ‘राउडी पिक्चर्स बैनर’ है। इतना ही नहीं, बीते साल 2023 में नयनतारा ने ‘9 स्किन’ नाम से अपनी खुद की स्किनकेयर कंपनी लॉन्च की है।

नयनतारा की प्रोपर्टी पर नजर डाले तो, चेन्नई में उन्होंने अपना एक आलीशान महल है जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये के करीब है। एक्ट्रेस का ये बंगला उनके 4 लग्जरी घरों में से एक है। जी हां, नयनतारा के पास तमिलनाडु से लेकर मुंबई तक प्रॉपर्टीज हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत 50 करोड़ के करीब है। वहीं एक्ट्रेस के पास कई महंगी गाड़ियों के कलेक्शन भी हैं। इनमें बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मर्सिडीज जीएलएस 350डी जैसी कारें शामिल हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
93 %
0kmh
40 %
Fri
14 °
Sat
20 °
Sun
21 °
Mon
22 °
Tue
23 °

Most Popular