17.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeएंटरटेनमेंटMirzapur 3 Starcast Net Worth: वेब सीरीज़ का कौन सा एक्टर है...

Mirzapur 3 Starcast Net Worth: वेब सीरीज़ का कौन सा एक्टर है करोड़ों का मालिक, जानिए इन स्टार्स की नेट वर्थ

Mirzapur 3 Starcast Net Worth: क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज के मिर्जापुर 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज जान लेते हैं कि इस वेब सीरीज़ का कौन सा स्टार सबसे ज्यादा अमीर है।

Mirzapur 3 Cast Net Worth: अमेजॉन प्राइम वीडियो की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की स्टोरी से लेकर हर एक बात इस सीरीज़ की एतनी बेहतरीन है कि यह अब तक की सबसे सफल सीरीज में से एक है।

इस सीरीज के अभीतक दोनों सीजन सुपरहिट हुए है। अब इस वेब सीरीज़ का तीसरा पार्ट आने वाला है।

कालीन भैया और गुड्डू के बीच जब आमना-सामना होगा उस पल का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं। लेकिन क्या आपको यह पता कि वेब सीरीज मिर्जापुर 3 की स्टारकास्ट का सबसे रिच एक्टर कौन है। नहीं पता तो चलिए इस रिपोर्ट में जान लीजिए।

पंकज त्रिपाठी – अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालिन भैया के दमदार रोल में पंकज त्रिपाठी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी फैंस का दिल जीत लिया है। क्या आपको यह पता है कि इस वेब सीरीज़ के सभी स्टार कास्ट में सबसे ज्यादा रिच एक्टर हैं। सूत्रों के मुताबिक पंकज 45 करोड़ के मालिक हैं। बिहार में उनका 16 करोड़ का आलीशान बंगला है। वहीं मुंबई में भी उनका एक आलीशान बंगला है। एक फ़िल्म के लिए पंकज 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वहीं एक्टर एक ऐंड एंडोर्समेंट के लिए 1 से 2 करोड़ रुपए फ़ीस लेते हैं।

अली फजल – इस सीरीज़ के दूसरे अमीर एक्टर हैं ‘मिर्जापुर’ के गुड्डू भैया यानी की अली फ़ज़ल। अली फजल के पास कुल 33 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अली एक फ़िल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

सूत्रों की मानें एक्टर ने इस वेब सीरीज़ के तीसरे सीजन के लिए अपनी फीस 30% बढ़ा दी है। 

रसिका दुग्गल – बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने सीरीज में कालिन भैया की पत्नी का रोल निभाया है। बीना त्रिपाठी के रोल में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से सभी को हिलाकर रख दिया है। हालाँकि इस वेब सरीजी में रसिका का रोल काफ़ी बोल्ड रहा है। एक्ट्रेस के नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास 21.9 करोड़ रुपये हैं। एक फ़िल्म के लिए रसिका 20 से 30 लाख रुपए फ़ीस लेती हैं।

दिव्येंदु शर्मा – दिव्येंदु शर्मा ने ‘मिर्जापुर’ के दोनों सीजन में मुन्ना भैया बनकर खूब भौकाल मचाया।

सूत्रों के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 14 करोड़ रुपये के करीब है। एक्टर एक फ़िल्म के लिए 50 लाख रुपए लेते हैं।

श्वेता त्रिपाठी – श्वेता ने ‘मिर्जापुर’ में गोलू गुप्ता का रोल निभाया था। बता दें कि श्वेता त्रिपाठी की टोटल नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये के करीब है। एक फ़िल्म के लिए श्वेता 60 लाख रुपए लेती हैं।  

विक्रांत मैसी – छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत मैसी आज अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके हैं। फिल्म 12वीं फेल में अपने बेहतरीन अभिनय से सभी के दिलों पर राज करने वाले विक्रांत करोड़ों रुपये के मालिक हैं। एक्टर 20 से 26 करोड़ रुपये के मालिक हैं। एक फ़िल्म के लिए एक्टर 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

कुलभूषन खरबंदा – सीरीज में सत्यानंद त्रिपाठी उर्फ बाबूजी का किरदार निभाने वाले कुलभूषन खरबंदा के पास 19 करोड़ रुपये की संपत्ति है। एक फ़िल्म के लिए एक्टर 5 लाख रुपए लेते हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
67 %
0kmh
0 %
Thu
23 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular