23.1 C
New Delhi
Saturday, March 15, 2025
HomeएंटरटेनमेंटMahashivratri Songs: महाशिवरात्रि पर ये गानें सनुकर हो जाइए शिवमय

Mahashivratri Songs: महाशिवरात्रि पर ये गानें सनुकर हो जाइए शिवमय

Mahashivratri Songs: महाशिवरात्रि के दिन खो जाइए इन महादेव के सॉन्ग में इस कदर की आपका तन और मन दोनों ही हो जाए शिव मगन।

Mahashivratri Songs: 8 मार्च के दिन पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन हर एक शिव भक्त महादेव की पूजा-अर्चना करता है। साथ ही इस दिन कई भक्त व्रत भी रखते है। महादेव के भक्त सारे दिन शिवभक्ती में लीन होकर शिवमय हो जाते हैं।

महाशिवरात्री को और भी यादगार बना देंगे बॉलीवुड के ये शिव जी के ऊपर बनाए हुए सॉन्ग। इन सॉन्ग को शिवरात्रि के दिन हर कोई सुनना और गाना पसंद करता है। इन गानों को सुनकर मन में भक्ति की भावना जाग उठती है।

सबसे पहले बात करते है 1974 में आई राजेश खन्ना और मुमताज की फ़िल्म ‘आप की कसम’। यह सॉन्ग इन दोनों स्टार्स पर ही फ़िल्माया गया था। इस सॉन्ग को अक्सर लोग बड़े चाव से सुनते हैं और इसपर शिवनगर होकर डांस भी करते है। यह आइकॉनिक सॉन्ग हर उम्र के लोगों को पसंद आता है। 

साल 2016 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाए’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफ़ॉर्म किया। वहीं इस फिल्म का एक गाना ‘बोलो हर हर हर’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसे आप शिवरात्रि पर प्ले कर सकते हैं और इस बार शिवरात्री को बड़ी ही धूमधाम से मना सकते हैं।

हाल ही में आई फिल्म ‘वॉर’ के सुपरहिट गाना ‘जय जय शिवशंकर’ में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने अपने धमाकेदार डांस मूव्स से लोगों के होश उड़ा दिए थे। इस गाने को भी आप शिवरात्रि पर सुन सकते हैं और इस स़ॉन्ग के साथ अपने फ़ैमिली और फ़्रेंड्स के साथ मना सकते है।

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ का गाना ‘नमो नमो शंकरा’ कमाल का है। इस गाने के बोल बेहद खूबसूरत हैं। शिव भक्तों को ये गाना खूब पसंद आया।

‘ओएमजी 2’ का गाना हर हर महादेव लोगों को खूब पसंद आया था। इस सॉन्ग में अक्षय कुमार शिव बनकर तांडव करते हुए नजर आए थे। 

RELATED ARTICLES
New Delhi
few clouds
23.1 ° C
23.1 °
23.1 °
49 %
4.6kmh
20 %
Sat
35 °
Sun
33 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
35 °

Most Popular