Mahashivaratri 2024: भारत की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स ने ईशा के साथ सहयोग किया है। इसके तहत महाशिवरात्रि उत्सव के 30वें वर्ष में इसका प्रसारण पहली बार बड़े पर्दे पर किया जाएगा। रातभर चलने वाला यह भव्य आयोजन 8 मार्च को शाम 6 बजे से शुरू होगा। यह सीधे ईशा योगा सेंटर, कोयंबटूर से प्रसारित होगा और सिनेमाघरों को मिली अनुमति की अवधि तक चलता रहेगा। लाइव स्क्रीनिंग भारत के 35 शहरों में 50 से ज्यादा स्क्रीनों पर होगी। दर्शकों को अपने साथी भक्तों के साथ इस पवित्र आयोजन को देखने का सौभाग्य मिलेगा। उन्हें आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु द्वारा विशेष रूप से ऊर्जान्वित किया रुद्राक्ष भी मिलेगा।
Table of Contents
ईशा योगा सेंटर का महाशिवरात्रि उत्सव देखने लायक होगा। उसमें ध्यान के जबर्दस्त सत्र, सद्गुरु के प्रेरक विमर्श और जाने-माने कलाकारों की सम्मोहक संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियाँ होंगी। इन कलाकारों में शंकर महादेवन, गुरुदास मान, ब्रोधा वी और पैराडॉक्स शामिल हैं। यह तो आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे ही, शास्त्रीय गायक और नर्तक भी इनका साथ देंगे। ईशा का अपना बैण्ड ‘साउंड्स ऑफ ईशा’ भी देशभर से आए विभिन्न अन्य कलाकारों के साथ प्रस्तुति देगा।
सद्गुरु ने बताया रात्रि जागरण का महत्त्व
महाशिवरात्रि भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण एवं पवित्र उत्सवों में से एक है। यह भगवान शिव की कृपा पाने का उत्सव है। भगवान शिव को आदि गुरु या प्रथम गुरु माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि योग की परंपरा को उन्होंने ही शुरू किया था।
महाशिवरात्रि की पूरी रात जागने का महत्व बताते हुए, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने कहा, ‘‘इस दिन का महत्व यह है कि इसमें मानव शरीर में ऊर्जा का प्रवाह ऊपर की ओर रहता है। इसलिये रात में अपनी कमर सीधी करके जागरण करने और जागरूक रहने से हमारी किसी भी साधना को प्रकृति से काफी सहयोग मिलता है।’’
बड़े पर्दे पर लाइव ईशा महाशिवरात्रि का रोमांच अनुभव करें
पीवीआर आइनॉक्स लि. के को-सीईओ गौतम दत्ता ने बड़ा उत्साह दिखाते हुए कहा, “महाशिवरात्रि का दैवीय त्यौहार भारत की परंपराओं में अतुल्य महत्व रखता है। यह आध्यात्मिक अलौकिकता चाहने वालों को असीम संभावनाएं देता है। पीवीआर आइनॉक्स सिनेमाज में भक्तों के लिये पहली बार इस आयोजन को सिल्वर स्क्रीन पर लाने के लिये ईशा के साथ गठजोड़ करना हमें अभिभूत कर देने वाला और सौभाग्य से भरा अवसर है। हम सभी भक्तों को हार्दिक निमंत्रण देते हैं कि वे अपने नजदीकी पीवीआर आइनॉक्स सिनेमा में आएं और आध्यात्म के जादू में खोकर इस शुभ अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें।’’
इस अलौकिक अनुभव का हिस्सा बनने के लिये उत्सुक लोग https://cutt.ly/AwMToEau पर क्लिक करके पीवीआर या आइनॉक्स के ऐप्स अथवा वेबसाइट्स द्वारा अपने टिकट बुक कर सकते हैं।
पीवीआर आइनॉक्स के विषय में
पीवीआर आइनॉक्स लिमिटेड भारत में सबसे बड़ी फिल्म प्रदर्शन कंपनी है, जिसकी 113 शहरों (भारत एवं श्रीलंका) में 362 प्रतिष्ठानों में 1717 स्क्रीनें हैं। अपनी शुरूआत से ही पीवीआर और आइनॉक्स ने सिनेमा के मशहूर ब्राण्ड निर्मित किये हैं, जिन्होंने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने और फिल्म प्रदर्शन उद्योग में मापदण्ड स्थापित करने की गाथाओं से इतिहास रचा है।
देश में घर के बाहर मिलने वाले मनोरंजन का कायाकल्प करने की संयुक्त धरोहर के साथ यह मर्ज की गई कंपनी सिनेमा सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला की पेशकश करती है, जैसे कि बच्चों के लिये अनुकूल ऑडीज, सबसे नई स्क्रीन टेक्नोलॉजी, उन्नत साउंड सिस्टम, खाद्य एवं पेयों की व्यापक श्रृंखला, फिल्मी और गैर-फिल्मी कंटेन्ट और प्रीमियम स्क्रीन कैटेगरी में कई तरह के फॉर्मेट्स।
