33.8 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटLove and War: ’एनिमल’ में रणबीर की परफ़ॉर्मेंस से इंप्रेस हुए भंसाली,...

Love and War: ’एनिमल’ में रणबीर की परफ़ॉर्मेंस से इंप्रेस हुए भंसाली, जानिए ‘लव एंड वॉर’ में कैसा होगा हीरो का किरदार

Love and War: एपिक फ़िल्मों के निर्देशक संजय लीला भंसाली अपना अपकमिंग प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘लव एंड वॉर’। भंसाली की हर फ़िल्म की तरह यह फ़िल्म भी सबके होश उड़ाने वाली है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के रोल को देखकर होने वाले हैं सभी सरप्राइज।

Love and War: बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘लव एंड वॉर’ की एनाउंस्मेंट कर दी है। इस प्रोजेक्ट को लेकर भंसाली के फ़ैन से ज़्यादा वह खुद एक्साइटेड हैं। क्योंकि जिस तरह के किरदार की ज़रूरत उन्हें थी वह चेहरा उन्हें अब मिल गया है। वह और कोई नहीं बल्कि हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म एनिमल के एक्टर रणबीर कपूर हैं। 

जहां इस फ़िल्म में रणबीर ने अपनी ग्रे शेड की परफ़ॉर्मेंस से सभी के दिलों को जीत लिया वहीं उन्होंने भंसाली को अपनी धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस से चौका दिया है। यही वजह है कि भंसाली ने एनिमल में रणबीर की एक्टिंग देखने के बाद उन्हें तुरंत ही अपने इस नई फ़िल्म के लिए साइन कर लिया है।  

फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर ना ही हीरो और ना ही विलेन के रोल में नज़र आएँगे। सूत्रों की माने तो भंसाली की फिल्‍म में ‘एनिमल’ के रणविजय जैसा किरदार निभाएंगे रणबीर कपूर। रणबीर के अलावा इस फ़िल्म में उनकी रियल लाइफ़लाइन यानी की उनकी वाइफ आलिया भट्ट भी अहम रोल में नज़र आएँगी। इसके साथ ही इस फ़िल्म में रणबीर के अलावा विक्की कौशल भी लीड रोल में धमाका करते दिखाई देंगे। 

ये एक एक्शन लव स्टोरी होगी, जिसमें शानदार म्यूजिक का स्कोप साफ़ देखने को मिल रहा है। फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर आएगी। ‘एनिमल’ के बाद अब रणबीर ग्रे शेड रोल में नजर आने वाले हैं। यानी ना ही निगेटिव और ना ही हीरो।

एक लव ट्राइएंगल फ़िल्म है ‘लव एंड वॉर’। ‘एनिमल’ में रणबीर की एक्टिंग ने फैंस के साथ-साथ भंसाली के भी होश उड़ा दिए थे। जबकि लव एंड वॉर ऊपरी तौर पर एक एक्शन लव स्टोरी है, जिसमें रणबीर ग्रे शेड कैरेक्टर में नजर आएंगे। ये ना ही पॉजिटिव होगा और ना ही निगेटिव। भंसाली ने रणबीर को इस फ़िल्म के लिए इसलिए साइन किया क्योंकि वह इस फ़िल्म के लिए एक ऐसे किरदार की खोज कर रहे थे जिसमें हीरो की झलक भी हो और विलेन वाला टशन भी हो। जो उन्हें फ़िल्म एनिमल देखने के बाद रणबीर कपूर में नज़र आया।

फ़िल्म एनिमल में रणबीर कपूर के हीरो वाले गुण भी नज़र आए तो साथ ही अंदर ही अंदर साइको वाला अवतार भी देखने को मिला। रणबीर का किरदार बहुत अहम होगा, यही वजह है कि 17 साल बाद फ़िल्म सावरियां के बाद संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर एक साथ फिर से काम करने वाले हैं।

‘Love And War’ को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। प्री-प्रोडक्शन का काम फुल स्विंग पर है। मेकर्स इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगे और ये मूवी साल 2025 में रिलीज होगी। रणबीर के पास ‘लव एंड वॉर’ के अलावा नितेश तिवारी की ‘रामायण’ भी है। इसमें वो राम के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के रोल में नजर आएंगी। तो वही KGF स्टार यश रावण के रोल में और सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा रणबीर के पास ‘ब्रह्मास्त्र 2’ भी है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
33.8 ° C
33.8 °
33.8 °
66 %
1.8kmh
87 %
Fri
33 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
38 °
Tue
31 °

Most Popular