Lal Salaam: निर्देशिका और साउथ मेगास्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की फिल्म ‘लाल सलाम’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर के रिलीज़ होते ही रजनीकांत के फैंस इस फ़िल्म को देखने के लिए काफ़ी एक्साइटेड हैं। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नज़र आएँगे। अपनी बेटी ऐश्वर्या की फ़िल्म में मेगास्टार रजनीकांत कैमियो करते नज़र आएँगे।
फ़िल्म में सिर्फ़ रजनीकांत का होना ही उनके फैंस के लिए फ़िल्म को हिट कराने की काफी वजह है। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म है, जिसका उद्देश्य धार्मिक सद्भावना को बढ़ावा देना है। जोकि एक सेसेंटिव टॉपिक है। इससे ऐश्वर्या ने बतौर फिल्ममेकर कमबैक किया है। हालाँकि फ़िल्म का ट्रेलर 5 फरवरी को ही रिलीज़ हो चुका है।
फ़िल्म की निर्देशिका ऐश्वर्या ने ‘लाल सलाम’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर जारी किया है। मूवी के ट्रेलर में यह साफ़ दिख रहा है कि किस तरह से यह फ़िल्म समाज के लिए एक जरूरी मैसेज देती है।
इस फ़िल्म के निर्माता हैं लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करा अल्लिराजाह। फिल्म में विष्णु विशाल, विक्रांत और रजनीकांत के अलावा विग्नेश, लिविंगस्टन, सेंथिल, जीविता, केएस रविकुमार और थम्बी रमैया भी सपोर्टिंग रोल में हैं। इसमें महान भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का भी कैमियो है।
‘लाल सलाम’ के बाद रजनीकांत की फ़िल्म Vettaiyan रिलीज़ के लिए तैयार है। रजनीकांत और कपिल दव के फैंस इस फ़िल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।जैसे ही लाल सलाम का ट्रेलर इंटरनेट पर आया, हर कोई बस इसकी तारीफ कर रहा है। रजनीकांत के सभी फैंस को पूरा यकीन है कि लाल सलाम सुपरस्टार के लिए एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म है।