13.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeएंटरटेनमेंटKrrish4 Update: ऋतिक रोशन की सुपर हीरो फ़िल्म ‘कृष 4’ कब होगी...

Krrish4 Update: ऋतिक रोशन की सुपर हीरो फ़िल्म ‘कृष 4’ कब होगी रिलीज़

Krrish4 Update: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म ‘कृष 4′ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानिए कब शुरू होगी फ़िल्म की शूटिंग और कब होगी यह फ़िल्म रिलीज़।

Krrish4 Update: ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन उनके फैंस उनकी सुपर हीरो फ़िल्म ‘कृष 4′ का बेबस्री से इंतज़ार कर रहें हैं। यह फ़िल्म हर उम्र के लोगों की पसंद रही है। इस फ़िल्म के पहले के सभी तीनों पार्ट्स सुपर-डुपर हिट रहे। अब फैंस को फ़िल्म ‘कृष 4′ की रिलीज़ का इंतज़ार है।

सूत्रों की मानें तो ऋतिक रोशन इन दिनों कुछ ज़्यादा ही बिजी चल रहें हैं। दरअसल, एक्टर ने निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म में वो पहली बार साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ‘वॉर 2’ साल 2019 में आई सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वॉर’ का दूसरा पार्ट है।

ऋतिक रोशन की साल 2006 में आई फिल्म ‘कृष’ के चौथे पार्ट को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि इससे पहले इस सीरीज़ में कोई मिल गया, कृष और कृष 3 बन चुकी है। साइंस फिक्शन पर बेस्ड फिल्म का हर पार्ट लोगों को खूब पसंद आया है। अब चौथे पार्ट को लेकर भी फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन की सुपरहीरो फिल्म की शूटिंग को लेकर यह खबर सामने आ रही है कि ‘कृष 4’ की शूटिंग अगले साल यानी की 2025 में शुरू होगी। 

ऋतिक रोशन और उनके पिता फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन दर्शकों के लिए ऐसी स्टोरी बनाना चाहते हैं, जो उम्मीद और सोच से बहुत आगे हो। इसके साथ ही फिल्म मेकर्स का मानना है कि अगर ‘कृष’ फिल्म का चौथा पार्ट नहीं चलता है, तो वो आगे इस पर काम नहीं करेंगे। यही वजह है कि वो फिल्म को बेहतर बनाने के लिए इतने महीने लगा रहे हैं।

एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा, ‘मैं तब तक ‘कृष 4’ नहीं बनाऊंगा जब तक मैं खुद अंदर से संतुष्ट नहीं हो जाता। हमने स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, लेकिन हम अब भी उसमें सुधार करते रहते हैं। मुझे अब भी लगता है कि सुधार की कुछ गुंजाइश है।

हम हॉलीवुड जितने हाई बजट पर फिल्में नहीं बना सकते हैं। इसलिए, सुपरहीरो की इस दुनिया में हमारा कंटेंट मजबूत और नया होना चाहिए। मुझे यकीन है कि हमारी स्क्रिप्ट पहले 15 मिनट में दर्शकों का ध्यान खींच लेगी। उन्होंने हंसते हुए कहा कि ‘कृष 4’ की स्क्रिप्ट मैजिकल होने वाली है।’ यह फ़िल्म साल 2025 या फिर 2026 में रिलीज़ होगी।

बात अगर ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की करें तो उन्हें पिछली बार सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आए थे। हालाँकि फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया। इसके अलावा ऋतिक रोशन इस समय ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘वॉर 2’ अगले साल अगस्त में रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
2.6kmh
40 %
Thu
16 °
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular