11.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटKartik Aaryan: गैंगस्टर के रोल में नज़र आएँगे कार्तिक आर्यन

Kartik Aaryan: गैंगस्टर के रोल में नज़र आएँगे कार्तिक आर्यन

Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के हाथ लगी एक बड़ी फ़िल्म। एक्टर अब गैंगस्टर बन मचाएँगे बवाल।

Kartik Aaryan: बी-टाउन के मोस्ट डिमांडिंग एक्टर कार्तिक आर्यन अभीतक फ़िल्म ‘भूल भुलैया 3’ और ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर चर्चा में थे। लेकिन अब एक्टर के हाथ लगी है एक ऐसी धमाकेदार फ़िल्म जो उन्हें बहुत बड़ा स्टार बना देगी। जी हाँ कार्तिक की अपकमिंग फ़िल्म की लिस्ट में एक और फ़िल्म का नाम शामिल हो गया है। इस फ़िल्म को निर्देशक विशाल भारद्वाज बनाने वाले हैं।

इश्किया, हैदर, और कमीने जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में बना चुके विशाल भारद्वाज अब एक गैंगस्टर की फ़िल्म लेकर आ रहें हैं। इस फ़िल्म के लीड हीरो के तौर पर कार्तिक आर्यन का नाम फ़ाइनल किया गया है। इस फ़िल्म में कार्तिक एक गैंगस्टर के रोल में दिखाई देंगे। कार्तिक आर्यन की डिमांड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी वजह है कार्तिक की बढ़ती फैन फॉलोइंग। बता दें कि कार्तिक के इंस्टाग्राम पर कुल 36.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

निर्देशक कबीर खान की फ़िल्म चंदू चैंपियन भी कार्तिक के करियर के लिए एक बड़ी फ़िल्म है। इसकी रिलीज डेट 14 जून बताई जा रही है। विशाल भारद्वाज की नई थ्रिलर फ़िल्म की बात करें तो यह विशाल की एक पुरानी स्क्रिप्ट का ही नया वर्जन होगी, जिसे वो पहले इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण के साथ बनाने वाले थे।

आपको याद हो तो 2018 में विशाल भारद्वाज ने ‘सपना दीदी’ नाम की फ़िल्म की अनाउंसमेंट की थी। ये हुसैन जैदी की किताब माफिया ‘क्वीन्स ऑफ मुम्बई’ पर बेस्ड होने वाली थी। दीपिका पादुकोण अशरफ खान का किरदार निभाने वाली थीं, जिन्हें सपना दीदी भी कहा जाता है। सपना दीदी ने हुसैन उस्तरा के साथ मिलकर डॉन दाऊद इब्राहिम को खत्म करने की शपथ ली थी।  हुसैन उस्तरा का किरदार इरफ़ान निभाने वाले थे, पर उन्हें कैंसर हो गया और ये फ़िल्म ठंडे बस्ते में चली गई। विशाल को लगा कि इरफ़ान के ठीक होते ही वो इसे फिर शुरू करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य ये रहा कि इरफ़ान दुनिया से चले गए।

अब रिपोर्ट है कि कार्तिक और विशाल फिल्म ‘सपना दीदी’ की स्टोरी पर काम कर रहे हैं। लेकिन अब ये कहानी हुसैन उस्तरा के पर्सपेक्टिव से कही जाएगी। स्क्रिप्ट का काम लगभग रेडी हो चुकी है। अब फ़िल्म का नाम ‘सपना दीदी’ से बदलकर ‘अर्जुन उस्तरा’ बताया जा रहा है। मेकर्स को अब फीमेल लीड की तलाश शुरू कर दी है। पिक्चर की ज़्यादातर शूटिंग ग्रीस और स्पेन में होगी। इसलिए कुछ दिन पहले फ़िल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इन दोनों देशों के गवर्नमेंट ऑफिशियल्स से मिले, ताकि शूटिंग प्रोसेस स्मूथ हो सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़िल्म इस साल दिवाली तक फ्लोर पर आ जाएगी। यानी की कार्तिक की दोन फ़िल्में दीवाली के आसपास रिलीज़ होंगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
11.1 ° C
11.1 °
11.1 °
100 %
1kmh
0 %
Mon
18 °
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
24 °

Most Popular