33.8 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटKangana Ranaut: कंगना रनौत ज्वाइन करेंगी पॉलिटिक्स

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ज्वाइन करेंगी पॉलिटिक्स

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही राजनीति ज्वाइन करने वाली हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मुझे लगता है यही सही समय है’।

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग स्कील्स से तो सभी का दिल जीत चुकीं हैं। अब वह राजनीति में अपना हाछ आज़माना चाहती हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि यह वक़्त पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के लिए बिल्कुल सही समय है।

कंगना के फैंस उनकी राजनीति में जाने से थोड़ा घबरा रहे हैं, क्योंकि उनको यह लगता है कि कहीं उनकी फ़ेवरेट स्टार फ़िल्में करना ना छोड़ दे। तो यह बात साफ़ है कि कंगना राजनीति से तो जुड़ेगी लेकिन वो बॉलीवुड फ़िल्में करना नहीं छोड़ेगी।

ये कहना ग़लत नहीं होगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं, और अगर वाक़ई में कंगना राजनीति में आ जाती हैं तो वह ज़रूर तहलका मचा देंगी। फैंस को एक्ट्रेस की दो बातें पसंद है एक तो उनकी बेहतरीन एक्टिंग और दूसरा उनका बेबाक़ अंदाज। बिल्कुल निडर, साहसी और  दमदार राजनेता बनेंगी कंगना।

हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटना, किसी को भी अपनी बात बेबाक़ी से बोलना चाहे वो कितना ही बड़ा आदमी क्यों ना हो। इन्हीं कुछ लाजवाब क्वालिटी की वजह से फैंस कंगना के दीवाने हैं। वैसे उनकी इन्हीं क्वालिटी की वजह से कंगना को कई बार कॉन्ट्रोवर्सी का सामना भी करना पड़ा है।।

एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा है कि राजनीति में एंटर करने का ये सही समय है। हो सकता है कि कंगना किसी राजनीति पार्टी की तरफ़ इशारा कर रहीं हो कि उन्हें कोई राजनीति पार्टी ज्वाइन कराने के लिए प्रस्ताव दे। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा ‘मैं कई फिल्मों के सेट के लिए राजनीतिक पार्टियों से लड़ी हूं. यह मुझे दूर नहीं रखता, मैं अपने देश के लिए जो करना चाहती हूं उसे करने के लिए मुझे जगह नहीं मिलती, लेकिन, अगर मैं राजनीति में आना चाहती हूं तो शायद मुझे लगता है कि यही सही समय है।’

कंगना ने यह भी कहा कि ‘इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसे वापस देने के लिए मैं गहरी जिम्मेदारी महसूस करती हूं। मैं हमेशा से अधिक राष्ट्रवादी रही हूं और उस छवि ने मेरे बेहद शानदार अभिनय करियर पर भी कब्जा कर लिया है। मुझे इस बात का एहसास है कि मुझे बहुत प्यार किया जाता है और मेरी सराहना की जाती है।’

हालाँकि कुछ समय पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘मैं बहुत ही सेंसिटिव और सेंसिबल इंसान हूं। राजनीतिक शख्स नहीं हूं। मुझे कई बार राजनीति ज्वाइन करने के लिए कहा गया है लेकिन मैंने नहीं किया।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट किया है। इमरजेंसी में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यानी की एक तरह से अन ऑफिशियल तौर पर कंगना की राजनीति में एंट्री हो ही गई समझो।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
33.8 ° C
33.8 °
33.8 °
66 %
1.8kmh
87 %
Fri
33 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
38 °
Tue
31 °

Most Popular