28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeएंटरटेनमेंटHoli Comedy: कपिल शर्मा ने पूरी टीम के साथ गुदगुदाते अंदाज में...

Holi Comedy: कपिल शर्मा ने पूरी टीम के साथ गुदगुदाते अंदाज में कहा हैप्पी होली

Holi Comedy: ‘अब कहती है प्यार नहीं तुमसे…’ कुछ इस कॉमेडियन अंदाज में कपिल के साथ उनकी पूरी टीम ने जोक्स के साथ अपने फैंस को दी होली की गुदगुदाती बधाई।

Holi Comedy: कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं। हर कोई बस कपिल के जोक्स पर ठहाके लगाने को बेक़रार है। कुछ दिनों पहले इस शो का ट्रेलर आया था। होली के मौके को और भी ख़ास बनाया कपिल और उनकी कॉमेडी टीम ने। एक वीडियो के ज़रिए कपिल और पूरी टीम ने कुछ गुदगुदाते अंदाज में फैंस को कहा ‘हैप्पी होली’। 

कपिल शर्मा का नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से 8 बजे शाम को शो शुरू होगा। लेकिन ख़ास होली के मैके पर कपिल ने सुनील ग्रोवर, कृष्णा और अर्चना पूरन सिंह के अलावा बाक़ी कॉमेडियन सहित एक लाजवाब वीडियो शेयर करते हुए फैंस को होली की बधाई दी। यह तो सभी तो पता है कि कपिल का हर एक फैन्स इस शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हैं। 

होली के मौके पर कपिल और उनकी टीम ने फैन्स को होली की बधाई देते हुए एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। वीडियो में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और अर्चना पूरन सिंह ने मज़ेदार अंदाज में फैंस को होली की शुभकामनाएँ दी। वीडियो के शुरुआत में कपिल कहते हैं कि होली के मौके पर कोई शायरी होनी चाहिए। इसके बाद सुनील ग्रोवर शायरी सुनाते हैं- ‘अब मेरे पे रंग ना डालना, मैंने बनियान धोली, हैप्पी होली हैप्पी होली।’ सुनील ग्रोवर के बाद कृष्णा अभिषेक का नंबर आता है और वो कहते हैं ‘सुबह यह बंदा जैकेट में बैठा है, शाम को पहनेगा चोली, हैप्पी होली, हैप्पी होली।’ इन शायरियों को सुनकर अर्चना पूरन सिंह का मूड बिगड़ जाता है तो वह कपिल से कहती हैं कि वह ही कुछ मज़ेदार सा जोक्स सुनाएँ तो इसपर कपिल कहते हैं ‘अब कहती है प्यार नहीं तुमसे, पहले क्यों नहीं बोली, हैप्पी होली, हैप्पी होली।’

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
0kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
38 °

Most Popular