22.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटHeeramandi: संजय लीला भंसली ने अनोखे अंदाज में रिवील की ‘हीरामंडी’ की...

Heeramandi: संजय लीला भंसली ने अनोखे अंदाज में रिवील की ‘हीरामंडी’ की रिलीजिंग डेट

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवोटेड वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी’ आप इस दिन घर बैठे आराम से देख सकेंगे। देखिए इवेंट में स्टारकास्ट की धमाकेदार एंट्री और फैशन का जलवा।

Heeramandi: फिल्म ‘हीरामंडी’ की शानदार स्टारकास्ट के साथ संजय लीला भंसाली ने अनोखे अंदाज में रिवील की वेब सीरीज़ की डेट। बीती शाम यानी की बुधवार को संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज़ की स्ट्रिमिंग डेट रिवील की गई।

इसके लिए एक शानदार इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें हीरामंडी की पूरी स्टारकास्ट एक अलग ही अंदाज में पहुँची। इस वेब सीरीज़ में मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा और संजीदा शेख़ समेत कई फिल्म सितारें पहुँचे।

इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला बहुत ही खूबसूरत लुक में नजर आईं। गोल्डन रंग के कफ्तान शूट में मनीषा बेहद ही खूबसूरत दिख रहीं थीं।

इस ट्रेडिशनल अंदाज में मनीषा ने जब इवेंट में एंट्री की तो वहीं पर मौजूद सभी की धड़कने बढ़ गई।

मनीषा कोइराला ने अपने शूट की मैचिंग की ज्वैलरी और सैंडल कैरी किया। इसके साथ ही उन्होंने बालों को लाइट कर्ल किया हुआ था। 

वहीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इस इवेंट में टांगे की सवारी से एंट्री की। सोनाक्षी ऑरेंज कलर की आउटफ़िट में बेहद गॉर्जियस लुक में नजर आई। इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग के ईयररिंग्स भी कैरी किए थे।

साथ ही उन्होंने अपने बालों की पोनी बना रखी थी। वैसे सोनाक्षी का प्लाजो काफ़ी सिंपल और फ्रीली था, लेकिन उनका स्टाइलिश कोट टॉप शीशे के काम से चमचमाता रहा।

ऑलओवर लुक की बात करें तो मैचिंग ईयररिंग्स, मैसी बन और प्यारी सी स्माइल के साथ सोनाक्षी सिन्हा का स्वैग काबिले तारीफ रहा।

फिल्म के इवेंट में मॉम टू बी ऋचा चड्ढा भी पहुंची थी। जो हैवी एम्ब्राइडरी गाउन में पोज देती नजर आईं। ऋचा चड्ढा ने अपना ये लुक खुले कर्ली बालों, ग्लोसी मेकअप और गले में एक हैवी नेकलेस पहनकर पूरा किया था।

मॉम टू बी ऋचा चड्ढा का दिखा ग्लैम लुक काफ़ी शानदार रहा।

वहीं टीवी से बॉलीवुड फ़िल्मों में एंट्री कर चुकी एक्ट्रेस संजीदा शेख इस दौरान ब्लू सूट में बेहद सिंपल और प्यारी नज़र आईं। 

इस दौरान संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी’ की स्ट्रीमिंग डेट भी सामने आई। जिससे पूरा आसमान जगमगा उठा।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular