10.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटEmraan Hashmi: खलनायक बन फिर से दिल दहलाएँगे इमरान हाशमी, गैंगस्टर 'ओमी...

Emraan Hashmi: खलनायक बन फिर से दिल दहलाएँगे इमरान हाशमी, गैंगस्टर ‘ओमी भाऊँ’ का नया लुक

Emraan Hashmi: तेलुगू फिल्म OG में गैंगस्टर के रोल में नज़र आएंगे इमरान हाशमी। एक्टर का फ़र्स्ट लुक सामने आ चुका है। एक्टर को इस लुक में देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएँगे।

Emraan Hashmi: ‘दोनों में से किसी एक का सिर जरूर कटेगा’, इस डॉयलाग के साथ शुरू हुआ है इमरान हाशमी की तेलुगू फिल्म OG का पहला पोस्टर। एक्टर अब ‘ओमी भाऊ’ की भूमिका से तहलका मचाके को बेक़रार हैं। हालाँकि इस फ़िल्म से पहले इमरान सलामन खान की फ़िल्म टाइगर 3 में विलेन का रोल बख़ूबी निभा चुके हैं। 

तेलुगू फिल्म OG से इमरान हाशमी का लुक सामने आते ही उनके फैंस के बीच खलबली मच गई है। इस लुक में इमरान बेहद खतरनाक दिख रहें हैं। बता दें कि फ़िल्म ‘OG’ में पवन कल्याण लीड रोल में नज़र आएँगे जबकि इमरान हाशमी एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहें हैं। इसमें इमरान गैंगस्टर ‘ओमी भाऊ’ का किरदार निभा रहें हैं। तेलुगू फ़िल्म OG से इमरान हाशमी तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने जा रहें हैं। यह फ़िल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी।

बता दें कि इमरान हाशमी ने इस फ़िल्म में अपना पहला लुक अपने 45वें बर्थडे पर रिवील किया। इमरान का जन्मदिन 24 मार्च को होता है। यही वजह है कि इमरान ने अपने फैंस को इस पोस्टर में अपना चेहरा रिवील करके एक धमाकेदार सरप्राइज दिया। इमरान के इस नए खूंखार विलेन लुक ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। OG में इमरान हाशमी के किरदार का नाम ओमी भाऊ है। जब से इमरान ने सलमान की फ़िल्म टाइगर 3 में धाँसू विलेन का रोल प्ले किया है तभी से उनके फैंस उन्हें एक नए और ख़ूँख़ार विलेन के रोल में देखना पसंद करना चाहते थे। अब एक्टर के फैंस की यह इच्छा भी फ़िल्म OG के किरदार ओमी भाऊँ से पूरी हो जाएँगी। 

बता दें कि इमरान हाशमी ने अपने जन्मदिन के दिन यानी की 24 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर OG में अपना लुक शेयर किया। इसमें इमरान हाशमी एक सिगार जलाते नज़र आ रहे हैं, और उनके माथे पर कट का गहरा निशान साफ़ नज़र आ रहा है। लंबे बाल और दाढ़ी में उनका लुक काफ़ी ख़ूँख़ार लग रहा है। फर्स्ट लुक शेयर कर इमरान ने लिखा, ‘गंभीरा, सुना है तू बंबई आ रहा है? वादा करता हूं हम दोनों में से किसी एक का सिर जरूर कटेगा।’

इमरान हाशमी का डेडली अंदाज देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने एक्टर को बधाई भी दी। एक फैन ने कमेंट किया, ‘बवाल आ रहा है भाई का।’ एक और कमेंट था, ‘रोमांटिक हीरो अब गैंगस्टर बनेगा।’ एक और फैन ने लिखा, ‘भाई की झलक, सबसे अलग।’

इमरान हाशमी के OG फिल्म के प्रोड्यूसर हैं DVV Danayya और इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहें हैं सुजीत। सुजीन ने ही इस फ़िल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म में इमरान हाशमी और पवन कल्याण के अलावा प्रकाश राज, श्रिया रेड्डी और तेज सप्रू समेत कई कलाकार नजर आएंगे। यह फ़िल्म पूरे 200 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म को 27 सितंबर 2024 को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
100 %
1.5kmh
100 %
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
24 °
Sat
24 °

Most Popular