31.2 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटDeepika-Ranveer Look:  ब्लैक डीपनेक ड्रेस में मॉम टू बी दीपिका पादुकोण का...

Deepika-Ranveer Look:  ब्लैक डीपनेक ड्रेस में मॉम टू बी दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस लुक

Deepika-Ranveer Look: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग कॉकटेल पार्टी में दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस लुक देखकर हर किसी की निगाह एक्ट्रेस के लुक पर टिक गई।

Deepika-Ranveer Look: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग में 1 मार्च को रिहाना के शानदार कॉन्सर्ट से शुरू हुआ। जिसमें दुनियाभर की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। इस मौक़े पर बी-टाउन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ब्लैक आउटफिट में कहर ढाती दिखीं।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के लुक की झलक उन्होंने खुद फैंस के साथ शेयर की हैं। दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने और पति रणवीर सिंह के लुक को शेयर किया।

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कुछ भी स्पेशल कैप्शन नहीं लिखा है क्योंकि उनका शानदार लुक ही सभी को बेक़रार करने के लिए काफ़ी है।

इन तस्वीरों में पेरेंट्स टू बी कपल एक-दूजे के साथ काफी प्यारी सी स्माइल के साथ पोज देता नजर आए।

रिहाना के कॉन्सर्ट के लिए दीपिका पादुकोण ने ब्लैक कलर की डीपनेक फ्रॉक ड्रेस कैरी किया। जिसमें वो बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट नहीं किया।

दीपिका पादुकोण ने अपना लुक डार्क रेड लिपस्टिक, बालों को हाफ टाई और ग्लोसी मेकअप के साथ कंपलीट किया है। वहीं रणवीर सिंह इस दौरान व्हाइट सूट-बूट में नजर आए।

बता दें कि बीती रात ये अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए कपल जामनगर पहुंचा था। वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस ने कपल को फूल और केक देकर पेरेंट्स बनने की बधाई दी थी। पैपराजी ने उनके साथ केट काटा साथ ही फूलों का गुलदस्ता भी दिया। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इसी साल सितंबर में अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं। जिसे लेकर उनका हर एक चाहने वाला बेहद खुश है ौर उस पल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है जब दीपिका के घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
31.2 ° C
31.2 °
31.2 °
78 %
1.5kmh
96 %
Fri
30 °
Sat
36 °
Sun
36 °
Mon
38 °
Tue
32 °

Most Popular