22.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटBhool Bhulaiyaa 3: सस्पेंस ख़त्म… ’रुह बाबा' ने दिखाया फ़िल्म में भूतनी...

Bhool Bhulaiyaa 3: सस्पेंस ख़त्म… ’रुह बाबा’ ने दिखाया फ़िल्म में भूतनी का चेहरा

Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। जिसे जानकर फैंस बेहद एक्साटइटेड हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड फैंस की पसंदीदा क़मेडी हॉरर फ़िल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज़ का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। फ़िल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर खूब सुर्ख़ियाँ बटोर रहें हैं। देखा जाए तो हर हफ्ते इस फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट्स सामने आते रहते है।

अब ख़ुद कार्तिक आर्यन ने फ़िल्म को लेकर एक ऐसा बड़ा खुलासा किया है जिसे जानने के बाद फ़िल्म भूल भुलैया 3 को लेकर आपकी बेसब्री और भी पढ़ जाएगी। दरअसल, कार्तिक आए दिन फ़िल्म को लेकर इसलिए भी फैंस को कुछ ना कुछ अपडेट देते रहते हैं क्योंकि उनको कहीं ना कहीं यह लगता है कि इससे फ़िल्म की प्री पब्लिसिटी हो रही है।

कार्तिक ने खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म भूल भुलैया 3 के फर्स्ट शैड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। साथ ही उन्होंने फ़िल्म की भूतनी का भी चेहरा रिवील किया। कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भूल भुलैया 3 के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन और एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति क्लैप बोर्ड के पिछे खड़े हुए हैं। 

तस्वीर में दोनों ही एक्टर्स क्लैप बोर्ड से बाहर की ओर झांकते नज़र आ रहें हैं। इस तस्वीर में कार्तिक अपने रूह बाबा वाले कैरेक्टर में नजर आ रहे है। सिर पर कपड़ा बाधें, हाथों में माला और अंगूठी के साथ ही उन्होंने क्लैप बोर्ड को पकड़ा हुआ है। तो वहीं उनके बग़ल में खड़ी हैं फ़िल्म की लीड भूतनी तृप्ति डिमरी।आखों मे काजल और माथे पर बिंदी लगाई हुए तृप्ति कैमरे को घूरती नज़र आ रहीं हैं। एक और अपडेट यह है कि इस फिल्म के लिए तृप्ति ने अपनी फीस बढ़ाकर 80 लाख रुपए तक कर दी है। संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ के लिए तृप्ति को 40 लाख रुपये फीस थी।

कार्तिक ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा ‘टिंग टिंग टिंग टिडिंग टिंग टिंग..। हमने भूल भुलैया का फर्स्ट शैड्यूल को रैप अप कर दिया है। शेड्यूल के बीच का ये छोटा सा ब्रेक मुझे काफी एक्साइटेड कर रहा है।’ इसी के साथ एक्टर ने लिखा कि रूह बाबा कि टोपी में इस बार एक अलग जादू है।

कॉमेडी हॉरर फिल्म को अनीस बज्मी निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म को टी सीरीज प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी  के साथ साथ माधुरी दीक्षित और भूल भुलैया की ओरिजिनल भूतनी विद्या बालन भी अहम रोल में नजर आएंगी। 

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular