18.1 C
New Delhi
Sunday, November 16, 2025
HomeएंटरटेनमेंटAryan Khan Stardom: आर्यन खान की वेब सीरीज़ में दिखेगा बॉबी देओल...

Aryan Khan Stardom: आर्यन खान की वेब सीरीज़ में दिखेगा बॉबी देओल का स्टारडम

Aryan Khan Stardom: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज स्टारडम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस सीरीज में बॉबी देओल का रोल काफ़ी धमाकेदार बताया जा रहा है।

Aryan Khan Stardom: आर्यन खान जल्द ही अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले हैं। लेकिन वह किसी बॉलीवुड फ़िल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत नहीं करेंगे बल्कि वह एक वेब सीरीज़ से अपने करियर की शुरुआत करेंगे। हालाँकि वेब सीरीज़ का नाम ही है स्टारडम। वेब सीरीज़ के नाम से ही ज़ाहिर हो रहा है कि फ़िल्म एक स्टार की लाइफ़ पर आधारित हो सकती है।

शाहरुख़ खान के लाड़ले बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘Stardom’ में बॉबी देओल का धमाकेदार रोल होगा। फिल्म ‘एनिमल’ के बाद बॉबी की क़िस्मत एक बीर फिर से चमक रही है। हालाँकि उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में कई फ़िल्में की हैं, लेकिन फ़िल्म ‘एनिमल’ के बाद बॉबी देओल का स्टारडम एकदम हटकर हो गया है। फ़िल्म ‘एनिमल’ में बॉबी का रोल और लुक काफ़ी फ़ेमस हुआ। यहाँ तक की फ़िल्म का सॉन्ग ‘जमाल कुड्डू’ भी सोशल मीडिया पर छाया रहा। 

वेब सीरीज ‘स्टारडम’ के साथ आर्यन अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। आर्यन खान के इस डेब्यू में बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। इस बात का खुलासा खुद ‘एनिमल’ एक्टर ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर किया। उन्होंने कहा था कि वे जल्द आर्यन की वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज में बॉबी देओल का किरदार काफी फैंसी होने वाला है। सूत्रों की मानें तो ‘बॉबी देओल एक सक्सेसफुल सुपरस्टार का रोल प्ले करेंगे। यानी की वह एक सुपर फैंसी किरदार प्ले करते हुए नजर आएंगे। फ़िल्म एनिमल के बाद इस सीरीज में उनके किरदार को लेकर बेबी के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। वेब सीरीज़ के मेकर्स का कहना है कि उन्होंने पहले कभी बॉबी को इस किरादर में नहीं देखा होगा।

आर्यन खान खुद बॉबी देओल के बहुत बड़े फैन हैं। वे एक्टर को बेहद पसंद करते हैं। वहीं खबरें हैं कि वेब सीरीज में रणबीर कपूर भी कैमियो रोल हो सकता है। बाक़ी स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।

वर्क फ्रंट की बात करें ‘एनिमल’ में धमाल मचाने के बाद अब बॉबी साउथ की फिल्म में नजर आने वाले हैं। बॉबी देओल सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा वे ‘एनबीके 109’ में भी धमाल मचाएँगे। वहीं एनिमल एक्टर साउथ की एक और फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ में भी नजर आएंगे। वैसे देखा जाएँ तो फ़िल्म एनिमल के बाद बॉबी की क़िस्मत कुछ ज़्यादा ही चमक गई है। उनकी इस सक्सेस को देखते हुए फैंस लगातार उन्हें इंस्टाग्राम पर कमेंट्स कर रहें हैं और कह रहें हैं ‘टचवूड’।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
52 %
2.1kmh
0 %
Sun
23 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
28 °

Most Popular