22.1 C
New Delhi
Sunday, November 2, 2025
HomeएंटरटेनमेंटAnant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन में नामी सिंगर्स करेंगे परफॉर्म

Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन में नामी सिंगर्स करेंगे परफॉर्म

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना से लेकर बॉलीवुड के कई नामी सिंगर्स करेंगे परफॉर्म।

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हाई प्रोफ़ाइल है जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है। वो बात अलग है कि हर कोई उनकी शादी में सरीक नहीं हो सकता है। लेकिन फैंस को उनकी शादी की फ़ोटो से काम चला लेंगे। तो वहीं बॉलीवुड सितारें उनकी शादी में परफ़ॉर्मेंस देकर मन बहला लेंगे। लेविश पार्टिज़ के लिए मशहूर अंबानी परिवार के घर अब जल्द ही शहनाई गूंजेगी। शादी से पहले कई वेडिंग फंग्शन होंगे। सूत्रों की माने तो इन प्री-वेडिंग फंग्शन्स में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई स्टार्स के अलावा सिंगर्स भी धाँसू परफ़ॉर्मेंस देने वाले हैं। 

इन दिनों अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर हर जगह चर्चा है। इस फंक्शन में बॉलीवुड के अलावा विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे। ख़बर है कि हॉलीवुड सिंगल रिहाना भी इन दोनों की प्रीत-वेडिंग फ़ंक्शन में धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस देने वाली हैं। 

(Anant-Radhika Wedding)रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी जल्दी ही धूमधाम से अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी कराने वाले हैं। अनंत की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है।कुछ समय पहले ही दोनों की सगाई हुई थी। जिसमें बी-टाउन के कई नामी सेलेब्स शामिल हुए थे। इन दिनों अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है।

अब इस सेलिब्रेशन से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई हैं। जानकारों के मुताबिक, अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े सिंगर्स परफॉर्म करने वाले हैं। वहीं रिहाना के साथ-साथ दुनियाभर में चर्चित इल्यूजनिस्ट डेविड ब्लेन भी इस इवेंट में शानदार परफॉर्म करने वाले हैं। अंबानी परिवार से नीता अंबानी और उनकी बड़ी बहू भी डांस करेंगी।

इसके अलावा अंनत और राधिका के फंक्शन में इंडियन सिंगर अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ, अजय-अतुल भी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि ये प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन अंबानी परिवार के जामनगर वाले घर पर ही होगा। इसमें कार्निवल फन, डांस, म्यूजिक, विजुअल आर्ट और एक खास सरप्राइज परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

वहीं इन सबसे साथ-साथ जामनगर के टाउनशिप टेम्पल कॉम्पलेक्स में पारंपरिक फंक्शन भी रखा गया है। इस बड़े सेलिब्रेशन में अंबानी परिवार ने बॉलीवुड के कई सितारों से लेकर बिजनेस टाएकून्स को भी बुलाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड से भी कई नाम सामने आए हैं जो इस शादी में सरीक होंगे। अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, करण जौहर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और करिश्मा कपूर भी अनंत-राधिका के फंक्शन में शामिल होंगे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular