13.1 C
New Delhi
Tuesday, November 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़Naxal Attack: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में 2...

Naxal Attack: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में 2 ITBP जवान शहीद, 2 घायल

Naxal Attack:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ इलाके में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए हमले में आईईडी ब्लास्ट का इस्तेमाल किया गया। इस हमले में आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) के 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 अन्य जवान घायल हुए हैं। नक्सलियों ने इस आईईडी ब्लास्ट से जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की। घायल जवानों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। यह घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा चुनौती और उन क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाबलों की जोखिम भरी स्थिति को उजागर करती है।

सर्चिंग के निकली थी टीम

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ कोडलियर के जंगलों में सुरक्षाबलों की सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में आईटीबीपी (53 वाहिनी) के दो जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों की पहचान अमर पवार (36), निवासी सातारा, महाराष्ट्र और के. राजेश (36), निवासी कडप्पा, आंध्र प्रदेश के रूप में की गई है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर दुख जताया है। सीएम साय ने सोशल मीडिया पर लिखा, नारायणपुर जिले के ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी के 2 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। ब्लास्ट में 2 पुलिस जवानों के घायल होने की भी दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को बनाया निशाना

सुरक्षा बल की टुकड़ियां अलग-अलग थाना-कैम्प से सर्चिंग के लिए निकली थीं, जब नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को निशाना बनाया। इस हमले से दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी बाद में शहादत हो गई। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और नक्सलियों की तलाश जारी है।

घायल जवानों को एयर लिफ्ट कर भेजा रायपुर

आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से जिले के पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए हैं। इन जवानों को कस्तूरमेटा कैम्प से हेलीकॉप्टर की मदद से एयर लिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों जवानों की हालत सामान्य है, और उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मिल रही है। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रखा है, ताकि ऐसे हमलों को भविष्य में टाला जा सके।

थुलथुली मुठभेड़ में 38 नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा में हुई थुलथुली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का अपडेट आंकड़ा जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि अब तक 38 नक्सली मारे जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार, कंपनी नंबर 6 लगभग खत्म हो चुकी है, जिसमें अब केवल दो नक्सली बचे हैं। एक कंपनी में आमतौर पर 40 नक्सली होते हैं। पुलिस ने इस मुठभेड़ को नक्सल विरोधी अभियान की सफलता के रूप में देखा है और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए और प्रयास करने की योजना बनाई है।

इन पर घोषित था दो करोड़ 62 लाख रुपए का इनाम

पुलिस ने यह भी बताया कि मारे गए सभी नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है, और उन पर कुल मिलाकर दो करोड़ 62 लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ नक्सल संगठन को बस्तर में एक बड़ा नुकसान पहुंचाने वाली मानी जा रही है, और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारे गए नक्सली संगठन में दशकों से जुड़े थे, जो कि इस घटना को और भी महत्वपूर्ण बनाता है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
0kmh
3 %
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
26 °

Most Popular