21.1 C
New Delhi
Monday, December 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ शॉकिंग: डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा को 350 किमी चेज़ के बाद...

छत्तीसगढ़ शॉकिंग: डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा को 350 किमी चेज़ के बाद चाकू घोंपा, रिटायर्ड आर्मी जवान अरेस्ट

Dantewada News: आरोपी रविशंकर साहू और महिला ने दुर्ग से डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा का पीछा शुरू किया। सुकमा तक 350 किमी की दूरी तय करने के बाद वे सरकारी गाड़ी के पास पहुंचे।

Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुकमा के डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा पर जानलेवा चाकू हमला कर बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी रिटायर्ड आर्मी जवान रविशंकर साहू और एक महिला ने दुर्ग से सुकमा तक करीब 350 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद सरकारी गाड़ी में चाकू से वार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। डिप्टी एसपी को चेहरे और सिर पर चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Dantewada News: 350 किमी का पीछा और सरकारी गाड़ी में हमला

घटना 19 दिसंबर 2025 को दंतेवाड़ा में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी रविशंकर साहू और महिला ने दुर्ग से डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा का पीछा शुरू किया। सुकमा तक 350 किमी की दूरी तय करने के बाद वे सरकारी गाड़ी के पास पहुंचे। गाड़ी में थोड़ी बातचीत हुई, जिसके बाद साहू ने बंदूक लहराई और डिप्टी एसपी को करीब दो घंटे तक गाड़ी चलाने पर मजबूर किया। जब गाड़ी दंतेवाड़ा में एक टीवीएस शोरूम के पास पहुंची, तो आरोपी ने चाकू निकाला और वर्मा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में डिप्टी एसपी के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं।

Dantewada News: तुरंत अस्पताल पहुंचाए गए डिप्टी एसपी

हमले के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए आरोपी रविशंकर साहू और महिला को काबू कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा को तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और खतरे से बाहर हैं।

Dantewada News: पुराने कोर्ट केस और रेप आरोप से जुड़ा मामला

जांच में सामने आया है कि यह हमला एक पुराने कोर्ट विवाद से जुड़ा है। आरोपी महिला ने दिसंबर 2024 में दुर्ग के मदन मोहन पुलिस स्टेशन में डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। FIR में आरोप लगाया गया था कि अगस्त 2024 में ऑफिसर उनके घर में घुसे और यौन उत्पीड़न किया। यह मामला वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमले के पीछे इसी लंबे चले आ रहे कोर्ट केस का बदला हो सकता है। आरोपी रविशंकर साहू महिला के साथ मिलकर यह साजिश रचने में शामिल थे।

Dantewada News: पुलिस की गंभीर जांच, सभी एंगल से पड़ताल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सीनियर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर हमला, आरोपों की संवेदनशील प्रकृति और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मामले को बहुत संजीदगी से लिया जा रहा है। जांचकर्ताओं ने बताया कि आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फोरेंसिक और टेक्निकल सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है, जिसमें कोर्ट केस की डिटेल्स, हमले की योजना और आरोपियों की भूमिका शामिल है।

Dantewada News: आरोपी रिटायर्ड आर्मी जवान

मुख्य आरोपी रविशंकर साहू दुर्ग जिले का रहने वाला है और रिटायर्ड आर्मी मैन है। उसने महिला के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि बंदूक लहराने और चाकू से हमला करने की घटना बेहद संगीन है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, और जल्द ही मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

यह घटना छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी पर इस तरह का जानलेवा हमला न केवल व्यक्तिगत बदले की भावना को दर्शाता है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल जांच जारी है, और कोर्ट में पेंडिंग रेप केस पर भी इसका असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:-

हिजाब विवाद में अंतरराष्ट्रीय मोड़: पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने नीतीश कुमार को दी खुली धमकी, ‘माफी मांगो वरना…’

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
52 %
1kmh
28 %
Mon
24 °
Tue
27 °
Wed
24 °
Thu
24 °
Fri
24 °

Most Popular