Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में एक बार फिर से नक्सलियों ने कायराना हरकत की है। छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में एक भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बीजेपी के व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग को पहले किडनैप किया। इसके बाद कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके मे दहशत को माहौल बन गया है। यह
पूरा मामला जांगला थाना क्षेत्र का है।
इस बात से नाराज थे नक्सली
पुलिस के अनुसार, मृतक कैलाश नाग पेशे से एक ठेकेदार थे। इसके अलावा वो बीजापुर जिले में बीजेपी के व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी जेसीबी मशीन अपने गांव में एक तालाब की खुदाई के काम के लिए दी थी। नक्सलियों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी। इस बात से नक्सली नाराज थे और इस घटना को अंजाम दिया।
5 दिनों में दूसरी वारदात
करीब 5 दिन पहले बीजापुर में भी नक्सलियों ने बीजेपी को मौत के घाट उतार दिया था। बीते शनिवार को नक्सलियों ने जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि वे शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए थे। इस घटना के बाद जमकर बवाल मचा और राजनीति भी तेज हो गई है।
एक साल में BJP के आठ नेताओं की हत्या
बीते एक साल की बात करें तो राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों ने बीजेपी नेता या सदस्य के आठ लोगों की हत्या कर दी है। पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनावों से पहले, नक्सलियों ने बीजेपी की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष रतन दुबे की भी हत्या कर दी थी। उस समय दुबे प्रचार कर रहे थे। इससे पहले 20 अक्टूबर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा गांव में बीजेपी कार्यकर्ता बिरजू ताराम को गोली मारी थी।