29.1 C
New Delhi
Thursday, March 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ की जनता के लिए खुलेगा पिटारा, मुख्यमंत्री राय ने...

Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ की जनता के लिए खुलेगा पिटारा, मुख्यमंत्री राय ने बताया कैसा होगा आगामी बजट

Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दीं और बजट को समावेशी तथा विकासोन्मुखी बताया।

Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दीं और बजट को समावेशी तथा विकासोन्मुखी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाना है और इसी दिशा में बजट तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बजट सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण से होगा और सरकार ने पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला बजट पेश करने की तैयारी की है। उन्होंने कहा, यह बजट पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छत्तीसगढ़ निर्माण के संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा। हमारा उद्देश्य राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

धार्मिक यात्राओं और सांस्कृतिक आयोजनों पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही धार्मिक यात्रा योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालु अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं। साथ ही, काशी विश्वनाथ की यात्रा का भी सफल आयोजन किया गया।

राज्य में आयोजित राजिम कुंभ के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन में देशभर से साधु-संतों का आगमन हुआ और श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ जैसा पुण्य लाभ मिला। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए 4.5 एकड़ भूमि पर सुविधा केंद्र स्थापित किया था, जहां 25 से 30 हजार श्रद्धालु ठहर सके। उनके रहने, भोजन और जल की नि:शुल्क व्यवस्था सरकार द्वारा की गई। 144 साल बाद आए इस महाकुंभ के दुर्लभ संयोग को प्रदेश के लिए विशेष अवसर बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को लोगों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

औद्योगिक विकास के लिए नई पहलें

औद्योगिक विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नई उद्योग नीति लागू की है, जो छत्तीसगढ़ की भौगोलिक और आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस नीति के तहत उन उद्योगों को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी जो एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार देंगे। निवेश बढ़ाने के लिए दिल्ली और मुंबई में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

सरगुजा और बस्तर संभागों के विकास पर विशेष ध्यान देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे वहां के निवासियों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें।

महिलाओं का सशक्तिकरण सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत 70 लाख माताओं के खातों में हर महीने एक हजार रुपये भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते सवा साल में इस योजना से महिलाओं को आर्थिक संबल मिला है, जिससे वे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सक्षम हुई हैं।

राजकोषीय अनुशासन और प्रशासनिक सुधार

वित्तीय अनुशासन पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के उन अग्रणी राज्यों में शामिल है, जहां शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है। सरकार ने प्रशासन में पारदर्शिता लाने और लालफीताशाही खत्म करने के लिए ई-फाइल सिस्टम लागू किया है, जिससे सरकारी कामकाज में तेजी आई है।

‘ट्रिपल इंजन’ सरकार से विकास को मिलेगी रफ्तार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब ट्रिपल इंजन सरकार काम कर रही है। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जीत के बाद नगरीय निकाय चुनावों में भी भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है। अब हमारी सरकार शहरी क्षेत्रों के विकास पर तेजी से काम करेगी। हमारा हर कदम प्रदेश के नागरिकों की समृद्धि और विकास के लिए समर्पित है।

जनता को भरोसा और विकास का वादा

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर नागरिक के उत्थान और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा हमारा बजट विकासोन्मुखी, समावेशी और जन-हितैषी है, जो छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाएगा। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे सरकार के प्रयासों का समर्थन करें ताकि राज्य की विकास यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहे।

यह भी पढ़ें:-

Shivraj Singh Chouhan: खराब सीट देने को लेकर एयर इंडिया पर भड़के शिवराज सिंह, कहा- ये यात्रियों के साथ धोखा, एयरलाइन ने माफी मांगी

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
42 %
1.5kmh
75 %
Thu
36 °
Fri
33 °
Sat
34 °
Sun
36 °
Mon
33 °

Most Popular