22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeबिजनेसMaruti Car : मारुति ने ग्राहकों को दिया झटका, महंगी हो गई...

Maruti Car : मारुति ने ग्राहकों को दिया झटका, महंगी हो गई ये कारें, जानिए नई कीमत

Maruti Car : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। मारुति ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी है। ये नई कीमत आज यानी 10 अप्रैल से ही लागू हो गई है।

Maruti Car : देश की सबसे ज्यादा पैसेंजर वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड नए वित्तीय वर्ष में ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के बीच मारुति सुजुकी ने बुधवार को दो कारों के दाम बढ़ा दिए है। कंपनी ने 10 अप्रैल को एक बयान जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है। मारूति ने कहा कि उसने स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा सिग्मा के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतें आज से बढ़ा दी हैं। आइये जानते है अब ग्राहकों को इन कारों के लिए कितनी ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा के दाम बढ़ाए

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मारुति ने स्विफ्ट की कीमतें 25,000 रुपये और ग्रैंड विटारा सिग्मा वेरिएंट की कीमतें 19,000 रुपये तक बढ़ा दीं। यह नई कीमत आज यानी 10 अप्रैल से ही लागू हो गई है। बता दें कि मार्च में आए ऑटो बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, मारुति ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों को मिलाकर कुल 187,196 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है।

नई कीमतें आज से लागू

कीमतों में बढ़ोतरी तुरंत यानी 10 अप्रैल, 2024 से प्रभावी हो गई है। बीएसई सेंसेक्स पर मारुति के शेयर 1.6 प्रतिशत गिरकर 12,683.65 रुपये पर थे, जो दोपहर 1:42 बजे 0.4 प्रतिशत ऊपर था। हालांकि मारुति के शेयर दिन के निचले स्तर 12,602.90 रुपये से उबर गए। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मारुति सुजुकी ने बताया कि अपनी अब तक की सबसे अधिक कुल बिक्री हुई। इस अवधि के दौरान कंपनी 2,135,323 कारे बेची गई।

इसलिए बढ़ाए दाम

कंपनी ने स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा के दाम बढ़ाने की वजह भी बताई है। मारुति और अन्य वाहन निर्माता हाल के वर्षों में समग्र मुद्रास्फीति और उच्च कमोडिटी कीमतों के कारण लागत दबाव में वृद्धि का हवाला देते हुए लगातार कार की कीमतें बढ़ा रहे हैं।

जनवरी में भी बढ़ाई थी कीमतें

आपको बता दें कि मारुति ने जनवरी में कार की कीमतें 0.45 प्रतिशत तक बढ़ाई थीं। कंपनी ने नवंबर में अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ाने का इरादा जताया था। कंपनी ने समग्र मुद्रास्फीति और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों के कारण लागत में वृद्धि के दबाव के कारण जनवरी, 2024 में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है। हालांकि कंपनी लागत कम करने और वृद्धि की भरपाई करने के लिए अधिकतम प्रयास करती है, लेकिन इसे लागू करना पड़ता है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
94 %
1kmh
0 %
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Most Popular