10.1 C
New Delhi
Saturday, January 3, 2026
HomeबिजनेसAadhaar PVC Card : अब घर बैठे हर सदस्य के लिए बनवाएं...

Aadhaar PVC Card : अब घर बैठे हर सदस्य के लिए बनवाएं आधार पीवीसी कार्ड, यहां देखें पूरा प्रोसेस

Aadhaar PVC Card : आधार कार्ड जारी करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर करने का विकल्प पेश किया है।

Aadhaar PVC Card : आज के समय में आधार कार्ड आवश्यक दस्तावेज है। कई बार इस कार्ड को रख कर भूल जाते है या कहीं गिर जाता है कि काफी परेशानी होती है। यदि आपका या आपके परिवार में किसी भी सदस्य का कार्ड पुराना हो गया है या खराब हो गया है तो घर बैठे आधार पीवीसी कार्ड बनवा सकते है। आधार कार्ड जारी करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर करने का विकल्प पेश किया है।

बस देने होंगे 50 रुपये
आधार कार्ड जारी करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर करने का विकल्प पेश किया है। ऑफिशियल UIDAI वेबसाइट के माध्यम से केवल 50 रुपये का मामूली शुल्क देकर आर्डर किया जा सकता है।

एक ही नंबर से हो जाएगा पूरे परिवार का काम
यूआईडीएआई ने अपने एक्स हैंडल आधार पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। यूआईडीएआई ने लिखा है कि आप अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। प्रमाणीकरण करने के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ती है, इसके लिए आपको किसी एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता है।

पीवीसी आधार कार्ड की विशेषताए
आधार पीवीसी कार्ड की विशेषताए के बारे में बात करें तो यह शानदार प्रिंट, वेदर प्रूफ और लैमिनेटेड होता है। आप इसे हर जगह ले जा सकते हैं। प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार लंबा टिकाऊ है। बारिश में यह खराब नहीं होगा। यह दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा।

ऐसे बनेगा आधार पीवीसी कार्ड
सबसे पहले 12 डिजिट का आधार नंबर या 28 डिजिट के एनरोलमेंट नंबर के साथ https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर लॉगिन करें।
इसके बाद अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा दर्ज करें। अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
अब रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा, जिसे खाली जगह में भरकर सबमिट कर दें।
आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा।
अब आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यहां आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करना है।
पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
प्रॉसेस कंप्लीट हो जाने के बाद पांच दिन के अंदर आपके घर तक पहुंचा देगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
93 %
0kmh
40 %
Fri
14 °
Sat
20 °
Sun
21 °
Mon
22 °
Tue
23 °

Most Popular