22.1 C
New Delhi
Thursday, December 4, 2025
Homeबिहारकोहरे ने ले ली तीन जानें: दरभंगा में स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई,...

कोहरे ने ले ली तीन जानें: दरभंगा में स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, मौके पर मौत

Road Accident: मृतक और घायल सभी लोग मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। मधेपुरा निवासी गुड्डू कुमार अपनी बीमार मां का इलाज कराने पटना गए थे।

Road Accident: बिहार में ठंड बढ़ने के साथ ही सुबह-शाम घना कोहरा छा रहा है। कोहरे का असर अब सड़कों पर खतरनाक रूप लेने लगा है। रविवार तड़के दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हवा में उछली और सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर से जोरदार टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

Road Accident: पटना से इलाज कराकर लौट रहे थे परिजन

मृतक और घायल सभी लोग मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। मधेपुरा निवासी गुड्डू कुमार अपनी बीमार मां का इलाज कराने पटना गए थे। शनिवार देर रात इलाज के बाद वे अपनी मां और अन्य परिजनों को लेकर स्कॉर्पियो (संख्या अभी पता नहीं चल सकी) से घर लौट रहे थे। रविवार सुबह करीब 4:30 बजे दिल्ली मोड़ के पास कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। चालक को अचानक डिवाइडर दिखा और उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Road Accident: हवा में उछली स्कॉर्पियो, परखच्चे उड़ गए

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि ब्रेक लगते ही वह एक लेन से उछलकर दूसरी लेन पर जा गिरी और डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई।

Road Accident: तीन की मौके पर मौत, घायलों को अस्पताल भेजा

हादसे में तीन लोगों की तत्काल मौत हो गई। मृतकों में गुड्डू कुमार के मामा, मौसा और स्कॉर्पियो चालक शामिल हैं। मृतकों की पहचान अभी पूरी तरह नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनके नाम गुड्डू के परिजन बताए। गाड़ी में सवार गुड्डू की मां सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Road Accident: पुलिस और स्थानीय लोगों ने चलाया रेस्क्यू

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि वे नेशनल हाईवे पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। गाड़ी इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी कि जेसीबी मंगवाकर उसे सड़क से हटाना पड़ा। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेज दिया गया है।

कोहरा बना मौत का कारण

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि घना कोहरा और तेज रफ्तार इस हादसे की मुख्य वजह बने। दिल्ली मोड़ के पास अक्सर कोहरे के दिनों में दृश्यता शून्य हो जाती है। इसके बावजूद कई चालक तेज गति से वाहन दौड़ाते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।

NHAI से लगाई गुहार, लगें रिफ्लेक्टर और साइन बोर्ड

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मोड़ पर न तो पर्याप्त लाइटिंग है और न ही रिफ्लेक्टर या चेतावनी बोर्ड। कोहरे के दिनों में यहां हादसे आम हो गए हैं। लोगों ने NHAI और जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से हाईवे पर कोहरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजाम किए जाएं।

यह भी पढ़ें:-

दुबई एयर शो में भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश: 24 साल में दूसरा हादसा, पायलट शहीद, IAF ने शुरू की जांच

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
33 %
4.1kmh
2 %
Thu
22 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular