Ratnesh Sada: बिहार के मंत्री रत्नेश सदा के सड़क हादसे में घायल होने की खबर चिंताजनक है, लेकिन राहत की बात यह है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह सुबह टहलने निकले थे। रत्नेश सदा के साथ उनके चार सुरक्षा गार्ड भी इस हादसे में घायल हुए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हादसा उस समय हुआ जब मंत्री सुबह टहलने के लिए निकले थे। हालांकि, हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट विवरण नहीं मिला है। स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
Table of Contents
मंत्री के सिर और पैर में आई चोट
बताया जा रहा है कि जदयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा सहरसा जिले में महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव गए हुए थे। सुबह टहल रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ऑटो ने मंत्री और उनके गार्ड्स को टक्कर मार दी है। इस घटना में वह घायल हो गए। तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस घटना में मंत्री के सिर और पैर में चोट आई है।
हादसे के बाद रत्नेश सादा ने कहा, चिंता की कोई बात नहीं
सड़क हादसे को लेकर मंत्री रत्नेश सादा का बयान सामने आया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनको बहुत ज्यादा चोट नहीं आई है। ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं है। मंत्री ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक है। नए साल से पहले बीते मंगलवार यानी 31 दिसंबर की रात वह अपने गांव आए थे। रत्नेश सदा जेडीयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री हैं। उनके पास अभी मद्य निषेध विभाग का जिम्मा है।
सुरक्षा उपायों में सुधार की जरूरत
एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री रत्नेश सदा के सिर में हल्की और दाहिने पैर में चोट लगी है, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह अच्छी खबर है कि मंत्री रत्नेश सदा को अस्पताल में भर्ती रखने की आवश्यकता नहीं पड़ी और उनकी चोटें मामूली हैं। हादसे के बावजूद उनका स्वास्थ्य ठीक होना राहत की बात है। ऐसी घटनाओं से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता फिर से स्पष्ट होती है।
अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरी, तीन युवकों की मौत
बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मंगलवार देर रात एक बाइक के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, सासाराम के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।
बहन का जन्मदिन मना कर लौट रहे थे तीनों
पुलिस के अनुसार, तीनों युवक अपनी बहन के घर नटवार गांव उसका जन्मदिन मनाने गए थे। देर रात वापस गुनसेज गांव लौट रहे थे। रास्ते में ही बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिर गई। सुबह के समय जब कुछ लोग उस सड़क की ओर निकले तब लोगों ने शव देखा और घटना की जानकारी हुई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।
यह भी पढ़ें-
Bhajanlal Sharma: गहलोत राज में बने 9 जिले और 3 संभाग होंगे खत्म, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला