PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड स्थित लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह के मौके पर राज्य और देश को 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात दी। एकदिवसीय बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को देश के विकास का मजबूत आधार बताया और कहा कि गांव की सशक्त पंचायतें ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर सकती हैं।
Table of Contents
PM Modi Bihar Visit: रेल कनेक्टिविटी को मिला नया आयाम
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने सहरसा से मुंबई के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर से पटना के लिए नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा-सहरसा तथा सहरसा-समस्तीपुर के बीच नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने सुपौल-पिपरा और हसनपुर-बिथान रेल लाइन का उद्घाटन किया और छपरा तथा बगहा में दो लेन वाले रेल ओवर ब्रिज राष्ट्र को समर्पित किए। उन्होंने खगड़िया-अलौली रेल लाइन की भी शुरुआत की, जिससे मिथिलांचल क्षेत्र की कनेक्टिविटी और अधिक सुदृढ़ होगी।
PM Modi Bihar Visit: ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश की घोषणा
बिजली ढांचे को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री ने बिहार में 1,170 करोड़ रुपये की लागत से बिजली से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के तहत 5,030 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। इन परियोजनाओं से न केवल बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं भी मिलेंगी।
PM Modi Bihar Visit: गोपालगंज में एलपीजी संयंत्र की आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी ने गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र और रेल अनलोडिंग सुविधा की आधारशिला रखी। इस संयंत्र से क्षेत्र में एलपीजी की आपूर्ति सुचारू होगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
PM Modi Bihar Visit: ग्रामीण विकास योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत बिहार के दो लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को 930 करोड़ रुपये के सामुदायिक निवेश कोष का वितरण किया। इससे ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जबकि देशभर के 10 लाख लाभार्थियों को अगली किस्त जारी की गई।
उन्होंने बिहार के एक लाख PMAY-G और 54,000 PMAY-Urban घरों का गृह प्रवेश कार्यक्रम भी चिन्हित किया और प्रतीकात्मक रूप से पांच लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपीं।
PM Modi Bihar Visit: पंचायती राज व्यवस्था को सम्मान
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने देश की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि आज की पंचायतें सिर्फ योजनाओं के क्रियान्वयन का माध्यम नहीं, बल्कि नवाचार और विकास की प्रयोगशालाएं बन रही हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों से आग्रह किया कि वे जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दें।
प्रधानमंत्री मोदी का मधुबनी दौरा विकास और आत्मनिर्भरता के मजबूत संदेश के रूप में सामने आया है। रेल, ऊर्जा, आवास और ग्रामीण आजीविका से जुड़ी घोषणाओं से बिहार और विशेषकर मिथिलांचल को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। पंचायती राज दिवस के अवसर पर यह संदेश भी स्पष्ट हुआ कि केंद्र सरकार गांव, गरीब और किसान को केंद्र में रखकर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें:-