22.1 C
New Delhi
Sunday, November 2, 2025
HomeबिहारLok Sabha Election 2024: LJP ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट,...

Lok Sabha Election 2024: LJP ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट, हाजीपुर से पिता की विरासत संभालेंगे चिराग पासवान

Lok Sabha Election 2024: बिहार में एनडीए के सहयोगी दल लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के पांच उम्मीदवारों की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे है। इसी कड़ी में बिहार में एनडीए के सहयोगी दल लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास ने अपने कोटे के सभी 5 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। एलजेपी पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान जमुई नहीं बल्कि हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि हाजीपुर की लोकसभा सीट से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और चिराग के पिता रामविलास पासवान चुनाव लड़ते थे। अब चिराग अपने पिता की विरासत को संभालेंगे। आइए जानते है चिराग पासवान की पार्टी ने किस उम्मीदवार को कहा से टिकट दिया है।

मंत्री अशोक चौधरी की बेटी को टिकट, बागी सांसद को भी मौका

लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास की दिलचस्प बात यह है कि चिराग पासवान ने उनसे बगावत करने वाली वीणा देवी को एक बार फिर से वैशाली से मैदान में उतारा है। खगड़िया और समस्तीपुर से भी नए चेहरों को मौका दिया है। पार्टी के लोगों पर भरोसा करने की बजाय बाहरी उम्मीदवारों मैदान में उतारा है। शांभवी चौधरी के नाम की चर्चा हो रही है क्योंकि वह सीएम नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं।

5 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट

लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास की और से जारी लिस्ट के अनुसार जमुई से अरूण भारती, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, हाजीपुर से चिराग पासवान, वैशाली से वीणा देवी और खगड़िया से राजेश वर्मा को टिकट दिया गया है।

मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उस पर खरा उतरूंगा : राजेश वर्मा

खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा है कि मैं पार्टी के सभी वरिष्ठ अभिभावकों को धन्यवाद देता हूं। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि उन्होंने जिस भरोसे पर मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी दी है, मैं उस पर खरा उतरूंगा। मैं अगले 2-3 दिनों में खगड़िया के लोगों का आशीर्वाद मांगूंगा।

हम बिहार में 40 में से 40 सीटें जीतेंगे : वीणा देवी

वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा कि मुझे यह अवसर देने के लिए मैं अपनी पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देती हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगी। मैं वैशाली से हूं और फिर से सीट जीतूंगा। हम बिहार में 40 में से 40 सीटें जीतेंगे।

चिराग पासवान के चाचा ने भी किया बड़ा ऐलान

चिराग पासवान के चाचा और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को यू-टर्न लेते हुए एनडीए में बने रहने का निर्णय किया है। सीट बंटवारे में पारस की पार्टी के साथ कोई सीट शेयर नहीं की गई थी। इस बात से नाराज होकर बागी तेवर दिखाते हुए मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। आज पशुपति ने ऐलान किया है कि वे एनडीए में ही रहेंगे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular