14.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeबिहारBPSC TRE 3.0: बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, भरे जाएंगे 87000 पद

BPSC TRE 3.0: बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, भरे जाएंगे 87000 पद

BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.O) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग (बीपीएससी) अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि बीपीएससी टीआरई के तीसरे चरण के माध्यम से करीब 87000 खाली पद भरे जाएंगे। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक पर फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए उम्‍मीदवार को बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in. पर जाना होगा। उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।

बीपीएससी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

– सबसे पहले उम्मीदवारों बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
– होमपेज पर बिहार शिक्षक भर्ती 2024 अधिसूचना खोजने के लिए भर्ती या लेटेस्ट घोषणाएं शीर्षक वाले सेक्शन पर जाएं।
– इसके बाद उम्‍मीदवार पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथियां और आवेदन प्रक्रिया को ध्‍यान पर पढ़ ले।
– अब उम्‍मीदवार ऑनलाइन आवेदन पोर्टल onlinebpsc.bihar.gov.in पर लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद आवश्‍यक दस्तावेजों जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें।
– सबमिट करने से पहले दर्ज की गई जानकारी की समीक्षा कर ले।
– इसके बाद ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का आवश्यक भुगतान करें।

शिक्षक भर्ती की जरूरी तारीखें

जारी अधिसूचना के अनुसार, बिहार के अंतर्गत बिहार शिक्षक भर्ती 3.O की आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in पर जाकर 23 फरवरी अपना आवेदन कर सकते है। इस भर्ती की परीक्षा 07 मार्च से शुरू होगी और 17 मार्च को खत्‍म होगी। परिणाम की बात करें अगले महीने 22 से 24 मार्च के बीच जारी होगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकता है इसकेे बिहार लोक सेवा आयोग ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए है।
– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड/संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
– बीएड, सीटीईटी या बीटीईटी पास होना जरूरी है।
– अगर आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 18 से 21 साल होना आवश्‍यक है।
– हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
82 %
1kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
25 °

Most Popular