Bihar News : बिहार का शिक्षा विभाग एक बार सुर्खियों मे छाया हुआ है। अपर मुख्य सचिव केके पाठक हाल ही में एक नया आदेश जारी किया जिससे फिर से हड़कंप मचा गया है। प्रदेश की स्कूलों में बहाल शिक्षकों को शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में लगातार शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बीच केके पाठक के निर्देश पर जारी एक पत्र से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। होली के दौरान जिस तरह शिक्षक प्रशिक्षक को लेकर परेशान हुए थे। एक बार फिर टीचर को परेशानी होने वाली हे। तब होली का पर्व था और अब ईद है।
Table of Contents
ईद की छुट्टी रद्द
केके पाठक ने होली की तरह अब ईद के मौके पर भी शिक्षक प्रशिक्षण लेते रहेंगे। ईद में भी शिक्षकों को विभागीय ट्रेनिंग से मुक्त नहीं किया गया है। 11 अप्रैल 2024 को ईद है। वहीं विभाग इसे नजरअंदाज कर ईद के दौरान ही ट्रेनिंग का शेड्यूल बनाया है। इसके खिलाफ कई शिक्षकों ने आपत्ति भी व्यक्त की है।
होली की तरह ईद में भी ट्रेनिंग
विभाग के स्तर से प्रशिक्षण की अवधि 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। इस दौरान 11 अप्रैल को ईद है। छह दिवसीय इस प्रशिक्षण में कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक शामिल होना है। इन शिक्षकों को सात अप्रैल की शाम तक ट्रेनिंग सेंटरों में योगदान करने का आदेश दिया है। प्रशिक्षण के लिए अगले दिन 8 अप्रैल को शाम पांच बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
होली पर भी शिक्षकों को हुई थी परेशानी
आपको बता दे कि होली के त्योहर के दौरान शिक्षकों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आदेश जारी किया था। इसमें कई शिक्षक शामिल हुए भी थे। लेकिन इस दौरान कई शिक्षकों को कई काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जिसकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी।
पाठक के खिलाफ एमएलसी ने खोला मोर्चा
केके पाठक के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पदभार सम्भालने के बाद से स्कूलों की टाइमिंग और शिक्षकों को लेकर जारी हो रहे निर्देशों पर बवाल मचा हुआ है। अब प्रातः स्कूलों के संचालन का मुद्दा सामने आया है। आम तौर पर अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह से मॉर्निंग स्कूल शुरू होता रहा है। लेकिन इस बार अब तक ऐसा नहीं हुआ है। बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो. संजय कुमार सिंह ने राज्य के शिक्षा मंत्री को एक पत्र लिखा है। उन्होंने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह से मॉर्निंग स्कूल संचालन को लेकर बड़ी अपील की है।