11.1 C
New Delhi
Friday, December 5, 2025
Homeबिहारबिहार चुनाव: JDU ने जारी की दूसरी लिस्ट, 44 उम्मीदवारों के नामों...

बिहार चुनाव: JDU ने जारी की दूसरी लिस्ट, 44 उम्मीदवारों के नामों से पूरी की 101 सीटों की तैयारी

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में शामिल जदयू ने 44 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इससे पहले पार्टी ने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, और एनडीए में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने गुरुवार को अपनी दूसरी और अंतिम सूची जारी कर सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान पूरा कर लिया। बुधवार को पहली लिस्ट में 57 नामों के बाद अब 44 नए चेहरों को टिकट देकर पार्टी ने जातिगत संतुलन और महिलाओं को प्राथमिकता देने की रणनीति अपनाई है। इस लिस्ट में 9 महिलाओं को जगह मिली है, जबकि कई मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मौका देकर पार्टी ने विविधता का संदेश दिया। एनडीए का यह तेज कदम महागठबंधन की सीट शेयरिंग देरी के बीच विपक्ष पर दबाव बनाने का प्रयास लगता है। पहले चरण का नामांकन कल से शुरू हो रहा है।

Bihar Elections: दूसरी लिस्ट में दमदार नाम: मंत्री लेसी सिंह से लेकर पूर्व सांसद के बेटे तक

जदयू की केंद्रीय चुनाव समिति ने जारी दूसरी सूची में पूर्वी और पश्चिमी बिहार के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर फोकस किया। पूर्णिया जिले की रुपौली से कलाधर मंडल, धमदाहा से कैबिनेट मंत्री लेसी सिंह को फिर से टिकट दिया गया, जो पार्टी की परंपरागत सीटों पर भरोसे को दर्शाता है। फुलपरास से शीला मंडल, कदवा से दुलालचंद गोस्वामी, बरारी से विजय सिंह निषाद, गोपालपुर से बुलो मंडल, सुल्तानगंज से ललित नारायण मंडल और चकाई से मंत्री सुमित कुमार सिंह मैदान में उतरेंगे।

Bihar Elections: चैनपुर से मुस्लिम उम्मीदवार

झाझा से दामोदर रावत, नवादा से विभा देवी, बेलागंज से मनोरमा देवी, रफीगंज से प्रमोद कुमार सिंह और नबीनगर से पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद को युवा चेहरा देकर पार्टी ने नई ऊर्जा का संकेत दिया। घोसी से ऋतुराज कुमार, जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, कुर्था से पप्पू कुमार वर्मा, नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी और चैनपुर से मंत्री जमा खान (मुस्लिम उम्मीदवार) को चुना गया। काराकाट से महाबली सिंह, कहलगांव से शुभानंद मुकेश जैसे दिग्गजों को एनडीए के बैनर तले उतारा गया। जदयू प्रवक्ता संजय कुमार झा ने कहा कि यह लिस्ट सभी वर्गों को साधती है, जिसमें ओबीसी, एससी और मुस्लिम समुदायों का प्रतिनिधित्व मजबूत है। कुल 101 नामों से पार्टी ने नामांकन की समयसीमा से पहले अपनी कमान संभाल ली।

Bihar Elections: पहली लिस्ट का जिक्र: महिलाओं पर जोर

बुधवार को जारी पहली सूची में 57 उम्मीदवारों के बीच चार महिलाओं (मधेपुरा से कविता साहा, गायघाट से कोमल सिंह, समस्तीपुर से अश्वमेघ देवी और विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा) को टिकट मिला था। इसमें मंत्री विजय कुमार चौधरी (सरायरंजन), श्रवण कुमार (नालंदा), सुनील कुमार (भोरे) और मदन सहनी (बहादुरपुर) जैसे अनुभवी चेहरे थे। हालांकि, पहली लिस्ट में मुस्लिम प्रत्याशी न होने पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे, जिसका जवाब दूसरी लिस्ट में जमा खान जैसे नाम देकर दिया गया। कुल मिलाकर, दोनों लिस्टों में 21 से अधिक कोइरी-कुर्मी (लव-कुश) उम्मीदवार हैं, जो पार्टी की जातिगत रणनीति को उजागर करता है। जदयू ने कहा कि यह चयन विकास और सामाजिक न्याय पर आधारित है।

Bihar Elections: एनडीए सीट बंटवारा, जदयू-भाजपा को 101-101

रविवार को एनडीए ने सीट शेयरिंग की घोषणा की, जिसमें जदयू और भाजपा को 101-101 सीटें मिलीं। चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 29, जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें आवंटित की गईं। भाजपा ने अपनी 101 सीटों पर लिस्ट पूरी कर ली, जबकि लोजपा ने 14 नाम घोषित किए। हालांकि, हम प्रमुख मांझी ने 6 सीटों पर नाराजगी जताई, यह सम्मान की कमी दर्शाता है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, एनडीए एकजुट है, बिहार फिर नीतीश के नेतृत्व में चमकेगा। दूसरी ओर, महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) में सीट बंटवारा लटका हुआ है, जबकि जन सुराज ने 243 सीटों पर दावा ठोका।

चुनावी कैलेंडर: नामांकन कल से, नतीजे 14 नवंबर को

बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी— 6 नवंबर को पहला चरण (121 सीटें) और 11 नवंबर को दूसरा (122 सीटें)। मतगणना 14 नवंबर को। नामांकन 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जिसके मद्देनजर जदयू प्रमुख नीतीश कुमार समस्तीपुर से कैंपेन लॉन्च करेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि एनडीए की तेजी से महागठबंधन को चुनौती देगी, लेकिन बेरोजगारी और जातीय समीकरण निर्णायक होंगे।

यह भी पढ़ें:-

महिलाओं को CM Yogi का भाई दूज गिफ्ट, उज्ज्वला योजना के तहत दो मुफ्त एलपीजी रिफिल

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
11.1 ° C
11.1 °
11.1 °
76 %
0kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
23 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular