25.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025
Homeबिहारबिहार चुनाव: भाकपा माले ने 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, भाजपा...

बिहार चुनाव: भाकपा माले ने 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, भाजपा ने 71 नामों का ऐलान

Bihar Elections: भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें कई पुराने विधायकों के टिकट काटे गए। पार्टी ने 9 महिलाओं, 4 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार को जगह दी है।

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां चरम पर पहुंच गई हैं। इंडिया गठबंधन की सहयोगी भाकपा माले ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए 18 नामों का ऐलान किया है, जबकि एनडीए की प्रमुख पार्टी भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। भाकपा माले की लिस्ट में पिछड़ी जातियों और दलितों पर फोकस है, जबकि भाजपा ने पुराने विधायकों के टिकट काटे, नए चेहरों को मौका दिया और 9 महिलाओं को मैदान में उतारा। एनडीए में सीट बंटवारे के तहत भाजपा के हिस्से में 101 सीटें आई हैं। ये घोषणाएं चुनावी समीकरणों को प्रभावित करेंगी।

Bihar Elections: भाकपा माले की रणनीति

इंडिया गठबंधन में शामिल भाकपा माले ने सोमवार को 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पार्टी ने सामाजिक न्याय और वामपंथी एजेंडे पर जोर देते हुए पिछड़ी जातियों और दलित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी है। लिस्ट के अनुसार, मदन सिंह चंद्रवंशी को तरारी, शिवप्रकाश रंजन को अगिआंव, कयामुद्दीन अंसारी को आरा, अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा को डुमरांव और अरुण सिंह को काराकाट से टिकट मिला है।

Bihar Elections: 18 सीटों पर पिछड़ों-दलितों पर दांव

अरवल से महानंद सिंह, घोषी से रामबली सिंह यादव, पालीगंज से संदीप सौरभ, दीघा से दिव्या गौतम और फुलवारी से गोपाल रविदास मैदान संभालेंगे। दरौली से सत्यदेव राम, जिरादेई से अमरजीत कुशवाहा और दरौंदा से अमरनाथ यादव चुनाव लड़ेंगे। जितेंद्र पासवान को भोरे, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को सिकटा, फूलबाबू सिंह को वारिसनगर, रंजीत राम को कल्याणपुर और महबूब आलम को बलरामपुर से नामित किया गया है। पार्टी महासचिव दिलीप सिंह ने कहा, हमारी लिस्ट मजदूरों-किसानों की आवाज है। इंडिया गठबंधन के साथ हम भाजपा-जदयू को हराएंगे। भाकपा माले ने कुल 25-30 सीटों पर दावा किया है, और यह लिस्ट गठबंधन में उनकी हिस्सेदारी दर्शाती है।

Bihar Elections: भाजपा की पहली लिस्ट: 71 नाम, 9 महिलाएं, दोनों डिप्टी सीएम शामिल

भाजपा ने मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें कई पुराने विधायकों के टिकट काटे गए। पार्टी ने 9 महिलाओं, 4 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार को जगह दी है। लिस्ट में दोनों डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय) और सम्राट चौधरी (तारापुर) के नाम प्रमुख हैं। बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, यह लिस्ट विकास और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर केंद्रित है। हम एनडीए के साथ 200 पार का लक्ष्य हासिल करेंगे।

Bihar Elections: पुराने टिकट कटे, नए चेहरे उतारे

सूची में बेतिया से रेणु देवी, रक्सौल से प्रमोद कुमार सिन्हा, पिपरा से श्याम बाबू प्रसाद यादव, मधुबन से राणा रणधीर सिंह, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, ढाका से पवन जायसवाल, रीगा से बैद्यनाथ प्रसाद, बथनाहा से अनिल कुमार राम और परिहार से गायत्री देवी शामिल हैं। सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, खजौली से अरुण शंकर प्रसाद, बिस्फी से हरि भूषण ठाकुर बचौल, राजनगर से सुजीत पासवान, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, छातापुर से नीरज सिंह बबलू, नरपतगंज से देवंती यादव, फारबिसगंज से विद्या सागर केसरी और सिकटी से विजय कुमार मंडल को टिकट मिला।

किशनगंज से स्वीटी सिंह, बनमनखी से कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया से विजय खेमका, कटिहार से तारकिशोर प्रसाद, प्राणपुर से निशा सिंह और कोढ़ा से कविता देवी मैदान में हैं। सहरसा से आलोक रंजन झा, गौरा बौराम से सुजीत सिंह, दरभंगा से संजय सरावगी, केवटी से मुरारी मोहन झा, जाले से जीवेश कुमार मिश्रा, औराई से रमा निषाद, कुढ़नी से केदार प्रसाद गुप्ता, बरुराज से अरुण सिंह, साहेबगंज से राजू कुमार सिंह, बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी, सीवान से मंगल पांडेय, दरौंदा से करणजीत सिंह, गौरयाकोठी से देवेश कांत सिंह, तरैया से जनक सिंह, अमनौर से कृष्ण कुमार मन्टू, हाजीपुर से अवधेश सिंह, लालगंज से संजय कुमार सिंह, पातेपुर से लखिन्द्र कुमार रौशन, मोहिउदीननगर से राजेश कुमार सिंह, बछवाड़ा से सुरेंद्र मेहता, तेघड़ा से रजनीश कुमार और बेगूसराय से कुंदन कुमार को नामित किया गया।

भागलपुर से रोहित पांडेय, बांका से रामनारायण मंडल, कटोरिया से पूरन लाल टुडू, मुंगेर से कुमार प्रणय, बिहारशरीफ से सुनील कुमार, दीघा से संजीव चौरसिया, बांकीपुर से नितिन नबीन, कुम्हरार से संजय गुप्ता, पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा, दानापुर से रामकृपाल यादव, विक्रम से सिद्धार्थ सौरव, बड़हरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरा से संजय सिंह टाइगर, तरारी से विशाल प्रशांत, अरवल से मनोज शर्मा, औरंगाबाद से त्रिविक्रम सिंह, गुरुआ से उपेंद्र दांगी, गया शहर से प्रेम कुमार, वजीरगंज से वीरेंद्र सिंह, हिसुआ से अनिल सिंह, वारसलीगंज से अरुणा देवी और जमुई से श्रेयसी सिंह को टिकट मिला।

यह भी पढ़ें:-

कुपवाड़ा LoC पर दो आतंकवादियों को मार गिराया, तलाशी अभियान जारी

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
65 %
1.5kmh
0 %
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
34 °

Most Popular