Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को बड़ी सौगात दी है। गुरुवार को नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। यानी जुलाई माह के बिल से उपभोक्ताओं को बिजली के पैसे नहीं देने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा।
Table of Contents
Bihar Elections: कुटीर ज्योति योजना में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का ऐलान
मुख्यमंत्री ने इसी दिन ‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत गरीब परिवारों के लिए घर की छत या नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों के लिए गरीब परिवारों को कोई खर्च नहीं देना होगा, पूरी लागत राज्य सरकार उठाएगी। इससे आगामी तीन वर्षों में 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य भी पूरा होगा।
Bihar Elections: शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज, महिलाओं को 35% आरक्षण
16 जुलाई को नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को तेज करने और टीआरई-4 परीक्षा जल्द कराने का निर्देश दिया। इन नियुक्तियों में बिहार की महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा, जिससे राज्य की बेटियों को शिक्षा क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे।
युवाओं को नौकरी और रोजगार की गारंटी
13 जुलाई को मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 2025 से 2030 के बीच बिहार में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए हाई लेवल कमेटी गठित कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। साथ ही कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कौशल विश्वविद्यालय खोलने की भी घोषणा की गई।
पेंशन में इजाफा, वृद्ध और दिव्यांगों को राहत
10 जुलाई को नीतीश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बड़ा इजाफा किया। वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये मासिक कर दिया गया। यह फैसला राज्य के लाखों लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएगा।
महिलाओं के लिए बड़ा फैसला
9 जुलाई को मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अब सरकारी और संविदा नियुक्तियों में सिर्फ बिहार की मूल निवासी महिलाओं को 35% क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार का एक और ठोस कदम माना जा रहा है।
बिहार युवा आयोग का गठन
8 जुलाई को बिहार सरकार ने ‘बिहार युवा आयोग’ के गठन की मंजूरी दी। यह आयोग राज्य में युवाओं से जुड़े रोजगार, शिक्षा, नशामुक्ति जैसे मुद्दों पर सुझाव देगा। आयोग में अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है।
कलाकारों को पेंशन की सौगात
3 जुलाई को नीतीश सरकार ने कलाकारों के हित में फैसला लिया। राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर और वरिष्ठ कलाकारों को 3000 रुपये मासिक पेंशन देने की योजना को मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना से युवाओं को मिलेगा लाभ
2 जुलाई को बिहार कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ को हरी झंडी दी। इस योजना में कौशल विकास के लिए युवाओं को 4000 से 6000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा 1 लाख युवाओं को इंटर्नशिप का लाभ मिलेगा।
चुनाव से पहले जनता को साधने की कोशिश
बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैं। ऐसे में नीतीश कुमार लगातार जनकल्याण से जुड़े फैसले लेकर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले 17 दिनों में 10 बड़े फैसले इसका प्रमाण हैं, जिनमें फ्री बिजली, महिलाओं के लिए आरक्षण, युवाओं के लिए रोजगार गारंटी और बुजुर्गों के लिए पेंशन बढ़ोतरी शामिल है।
नीतीश कुमार का यह कदम विधानसभा चुनाव से पहले जनता को राहत देने और अपने 20 वर्षों की सत्ता को बचाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। फ्री बिजली के ऐलान के बाद अब राजनीतिक हलकों में भी चर्चा है कि चुनाव में इसका असर साफ दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें:-
छत्तीसगढ़ में बिजली दरें बढ़ीं, किसानों पर नहीं पड़ेगा असर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय