Vastu tips for Kitchen: हमारे घर में किचन यानि रसोई एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। रसोई में घर के सभी सदस्यों के लिए भोजन पकाया जाता है। इसलिए किचन में सब साफ-सुथरा हो ये सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। वहीं आजकल लोग अपने किचन को सजाने के लिए तरह-तरह की चीजें लगा देते हैं। परंतु वास्तु शास्त्र कहता है कि यदि रसोई की दिशा या उसमें रखा हुआ सामान सही नहीं है तो इससे घरवालों खासकर घर की महिलाओं पर नकारात्मक असर पड़ता है। घर के किचन में वास्तु दोष होने से बहुत सी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। आइए जानते हैं किचन में क्या नहीं रखना चाहिए…
रसोई में ना रखें ये वस्तुएं –
घर में कोई बीमार पड़ता है तो उसे ठिक करने के लिए दवाइयां दी जाती हैं। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि कभी भी किचन में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे घरवालों की सेहत पर गलत असर पड़ता है और आप बीमार पड़ सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि लोग जो सामान अक्सर इस्तेमाल नहीं करते उसे किचन में रख देते हैं। बता दें कि इसे वास्तु शास्त्र में बिल्कुल सही नहीं माना जाता। अगर हम किचन में कबाड़ इक्कट्ठा करते हैं तो इससे मां अन्नपूर्णा नाराज़ हो सकती हैं।
हालांकि घर में पूजा का स्थान अलग और पवित्र जगह पर बनाना चाहिए परंतु इस बात का भी खास ध्यान रखें कि पूजाघर को कभी किचन सिंक के ऊपर न लगाएं। इससे आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी टूटे सामान को बाद में सही करवाने के लिए महीनों तक किचन में ही स्टोर करके रख देते हैं। लेकिन ये बहुत गलत माना गया है। रसोई में कोई भी टूटा बर्तन, काम ना आने वाला सामान या कूड़ा-कचरा जमा ना करें।