14.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026
Homeज्योतिषShaniwar tips: शनिवार को कभी ना करें ये काम, धन और सेहत...

Shaniwar tips: शनिवार को कभी ना करें ये काम, धन और सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

Shaniwar tips: कुछ ऐसे काम भी हैं जिन्हें शनिवार को बिल्कुल नहीं करना चाहिए, अन्यथा जीवन में धन और सेहत से जुड़ी अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

Shaniwar tips: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिवार का दिन कर्म के देवता शनिदेव को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन शनिदेव की पूजा करने और उन्हें काले तिल, सरसों का तेल आदि समर्पित करने से व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा बनी रहती है। इसके अलावा कुछ ऐसे काम भी हैं जिन्हें शनिवार को बिल्कुल नहीं करना चाहिए, अन्यथा जीवन में धन और सेहत से जुड़ी अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। आइए जानते हैं वे कौन से काम हैं जिन्हें शनिवार को करने से शनि देव नाराज हो जाते हैं…

शनिवार को न करें ये काम

शनिवार को जूते चप्पल, लोहे से बनी वस्तुएं, काले तिल, नमक और झाड़ू आदि की खरीददारी को अशुभ माना गया है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चूंकि सरसों के तेल का दान शनिवार को किया जाता है, इसलिए सरसों के तेल का सेवन भी शनिवार के दिन नहीं करना चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि शनिवार के दिन बाजार से सरसों का तेल ना खरीद कर लाएं।

शनि ग्रह का संबंध क्रोध से बताया गया है। इस कारण शनिवार के दिन मसूर दाल, बैंगन का सेवन न करें अन्यथा यह व्यक्ति के क्रोध को बढ़ा सकता है।

शनिवार के दिन यदि आपके घर कोई भूखा या जरूरतमंद व्यक्ति आए तो उसे खाली हाथ न जाने दें। भिखारियों के साथ बुरा व्यवहार करने से शनिदेव नाराज होते हैं।

शनिवार को सफेद रंग के कपड़े पहनना सही नहीं माना जाता। इस दिन शनि ग्रह से प्रभावित गहरे रंग जैसे काला, गहरा नीला, भूरा, गहरा हरा, जामुनी रंग के कपड़े पहनना चाहिए।

माना जाता है कि जो कोई शनिवार के दिन मांस और मदिरा का सेवन करता है, उसके जीवन में कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती हैं।

ज्योतिष शास्त्र कहता है कि, शनिवार के दिन नाखून अथवा बाल काटना और बाल धोना भी सही नहीं है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
88 %
3.6kmh
26 %
Sat
18 °
Sun
24 °
Mon
24 °
Tue
24 °
Wed
25 °

Most Popular