31.1 C
New Delhi
Monday, July 21, 2025
Homeज्योतिषMagh Maas 2024 Date: माघ का महीना शुरू, इन उपायों से होगी...

Magh Maas 2024 Date: माघ का महीना शुरू, इन उपायों से होगी हर इच्छा पूर्ण

Magh Maas 2024 Date: इस साल माघ माह की शुरूआत 26 जनवरी से हो चुकी है और यह 24 फरवरी 2024 तक रहेगा। वहीं विद्वानों के अनुसार, माघ मास में किये गए उपाय आपको जीवन के कष्टों से मुक्ति दिला सकते हैं।

Magh Maas 2024 Date: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार माघ माह को बेहद पवित्र और धार्मिक माना जाता है। इस महीने में स्नान, दान, तप और व्रत आदि करने को बहुत फलदायी बताया गया है। मान्यता है कि माघ के महीने में भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, श्रीकृष्ण और सूर्य देव की उपासना करने से साधक को सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस साल माघ माह की शुरूआत 26 जनवरी से हो चुकी है और यह 24 फरवरी 2024 तक रहेगा। वहीं विद्वानों के अनुसार, माघ मास में किये गए उपाय आपको जीवन के कष्टों से मुक्ति दिला सकते हैं। आइए जानते हैं माघ माह में कौन से उपाय करना फलदायी होता है…

माघ माह में करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगर आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता और आर्थिक समस्या है, तो एक मुट्ठी काले तिल लेकर उसे परिवार के सभी लोगों के ऊपर से सात बार उतारें। फिर इन्हें घर की उत्तर दिशा में फेंक दें। मान्यता है कि इस उपाय से धन लाभ मिलता है।

माघ के महीने में भगवान शिव का अभिषेक भी बहुत शुभ माना गया है। इसके लिए रोजाना जल में काले तिल मिलकर शिवलिंग का अभिषेक करें। अभिषेक करते समय निरंतर “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें। इस उपाय को करने वाले जातक को भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है।

माघ मास में दान की महिमा बताई गई है। ऐसे में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आप इस माह उड़द की दाल, गरम कपड़े, गुड़, तिल आदि गरीबों में दान कर सकते हैं। इससे आपको पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

मान्यता है कि माघ के महीने में गौ माता को भोजन कराने और नियमित दुर्गा सप्तशती के पाठ से आपकी हर मनोकामना पूरी होती है। इसके अलावा घर में सुख-शांति के लिए विधिवत हवन भी कराया जा सकता है।

अगर कोई व्यक्ति अपने मकान की इच्छा रखता है तो उसे माघ मास में नियमित शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करना चाहिए। इस उपाय से आपको मकान या जमीन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
58 %
4.2kmh
100 %
Mon
31 °
Tue
34 °
Wed
37 °
Thu
38 °
Fri
39 °

Most Popular