17.1 C
New Delhi
Saturday, December 13, 2025
Homeज्योतिषEkadashi Upay: एकादशी के दिन ये 5 उपाय करने से होती है...

Ekadashi Upay: एकादशी के दिन ये 5 उपाय करने से होती है हर इच्छा पूर्ण

Ekadashi Upay: हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत बहुत ही पवित्र और पुण्य देने वाला माना गया है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।

Ekadashi Upay: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत की बहुत महिमा बताई गई है। मान्यता है कि जो कोई एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा और व्रत करता है, उसे अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है और उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके अलावा एकादशी के दिन कुछ ज्योतिष
उपाय बताए गए हैं जिनके करने से भगवान श्रीहरि की विशेष कृपा बनी रहती है और मनुष्य की हर इच्छा पूरी होती है। तो आइए जानते हैं कौनसे हैं एकादशी के उपाय…

एकादशी के उपाय:

एकादशी के दिन भगवान कृष्ण को पूजा के बाद नारियल और बादाम का भोग लगाना शुभ माना जाता है। भोग लगाने के बाद बादाम और नारियल को छोटे बच्चों को बांट दें। मान्यता है कि जो कोई 27 एकादशी तक इस उपाय को करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।

अगर आपके करियर में बार-बार बाधाएं आ रही हैं, तो एकादशी पर श्रीहरि के सामने 9 मुखी घी का दीपक जलाएं। ध्यान रहे कि दीपक में रूई की जगह कलावे की बाती का इस्तेमाल करें।

अगर किसी को आर्थिक समस्याएं हैं, तो एकादशी व्रत के दिन एक नारियल को ऊपर से थोड़ा सा काट लें। अब उसके अंदर देसी घी और बूरा मिलाकर भर दें। अब इस नारियल के कटे हुए भाग से दोबारा ढक कर बंद कर दें। इसके बाद इस नारियल को मिट्टी के अंदर जमीन में दबा दें, जहां पर चीटियां इसके बूरे और घी को खा सकें।

एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी के 11 पत्तों का भोग लगाएं और पूजा के दौरान “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें। एकादशी के दिन इस उपाय को करने से जीवन से दरिद्रता दूर होती है और मां लक्ष्मी का घर में वास होता है।

एकादशी के दिन दान का बहुत महत्व बताया गया है। ऐसे में भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए एकादशी के दिन गर्म कपड़े, मूंगफली, मौसमी फलों या गुड़ का दान करना चाहिए। इससे जीवन में विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
77 %
2.1kmh
40 %
Sat
21 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular