Benefits of Silver: चांदी के बर्तन और आभूषण भारतीय परंपरा का हिस्सा हैं। आयुर्वेद में चांदी के बर्तन में पानी पीने के फायदे बताए गए हैं। इससे हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को बल मिलता है। वहीं अंगूठी, कुंडल, चेन से लेकर कमरबंद, बिछिया और चांदी की पायल तक सभी आभूषण महिलाओं की खूबसूरती में चार-चंद लगा देते हैं। आइए जानते हैं ज्योतिष अनुसार चांदी पहनना महिलाओं के लिए और कैसे फायदेमंद है…
चंद्र और शुक्र ग्रह को करती है मजबूत
ज्योतिष अनुसार शुक्र और चंद्र ग्रह से चांदी का संबंध है। महिलाओं की कुंडली में बृहस्पति के साथ चंद्र और शुक्र दोनों ग्रहों को महत्वपूर्ण माना गया है। इसलिए चांदी पहनने से महिलाओं के मन-मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की साथ ही उनके आत्मविश्वास, ऐश्वर्य, सौभाग्य और धन में भी वृद्धि होती है।
राहू-केतु के अशुभ प्रभाव से मिलती है मुक्ति
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि कान में चांदी की बाली या कुंडल पहनने से राहू-केतु ग्रहों से संबंधित परेशानियों को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए नाक में चांदी की लौंग पहनना शुभ होता है।