18.1 C
New Delhi
Tuesday, December 3, 2024
Homeज्योतिषBad luck signs: अगर जीवन में मिल रहे हैं ये 5 संकेत...

Bad luck signs: अगर जीवन में मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो, समझ जाइए आने वाली है बड़ी मुसीबत

Bad luck signs: इस संसार में जन्म लेने वाले इंसान को अच्छे और बुरे दिन दोनों देखने को मिलते हैं। अच्छा और बुरा दोनों वक्त हर इंसान के जीवन में आते हैं।लेकिन क्या आपको पता है कि अच्छा और बुरा समय आने से पहले जीवन में कुछ संकेत मिलने लगते हैं हालांकि इन संकेतों को ज्यादातर लोग पहचान नहीं पाते। इन संकेतों के बारे में जानते हैं।

Bad luck signs: इस संसार में जन्म लेने वाले इंसान को अच्छे और बुरे दिन दोनों देखने को मिलते हैं। अच्छा और बुरा दोनों वक्त हर इंसान के जीवन में आते हैं। हालांकि अच्छे दिन जल्दी और मौज में गुजर जाते हैं और पता ही नहीं चलता। लेकिन जब बुरा वक्त आता है तो उसे निकालना मुश्किल होता है क्योंकि उस दौर में इंसान को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति हताश और निराश हो जाता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि अच्छा और बुरा समय आने से पहले जीवन में कुछ संकेत मिलने लगते हैं हालांकि इन संकेतों को ज्यादातर लोग पहचान नहीं पाते। किसी भी इंसान के जीवन में बुरा समय आने से पहले भी कुछ संकेत मिलने लगते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा या परेशानियां आने से पहले कई तरह की संकेत मिलते हैं। इन संकेतों के बारे में जानते हैं।

घर में अचानक लाल चींटियां आ जाना:

आपने देखा होगा कि घरों में चिटियां अक्सर निकल आती हैं। लेकिन ज्यादातर घरों में काली चिटियां दिखती हैं। लेकिन अगर किसी के घर मे अचानक लाल चीटियां दिखाई देने लगें तो इसे शुभ संकेत नहीं माना जाता। ऐसा माना जाता है कि घर में अचानक से चिटियों का दिखाई देना इस बात का संकेत हो सकतर है कि भविष्य में उस घर में कोई सदस्य बीमारी हो सकता है। इसके साथ ही यह संकेत धन हानि की तरफ भी इशारा करते हैं।

उल्लू का रोना:

वैसे तो उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है लेकिन उल्लू का रोना शुभ नहीं माना जाता। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी को बार-बार उल्लू का रोना सुनाई दे रहा है या कोई उल्लू बहुत समय से रोता हुआ आपके घर की ही तरफ देख रहा हो तो ये संकेत अशुभ माने जाते हैं। ज्योतिष के अनुसार, उल्लू के इस तरह से रोने का मतलब है कि उस घर में आने वाले समय में किसी सदस्य की मृत्यु हो सकती है।

तुलसी का बार-बार सुखना:

तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। हिंदू परिवारों के घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगर के घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा बार-बार सूख रहा है तो इसे संकट या मुसीबत का संकेत माना जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में लगे तुलसी के पौधे का बार बार सूखना घर में नकारात्मक ऊर्जा का संकेत देता है। ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे का बार-बार सूखना जीवन में आने वाली किसी बुरी घटना की ओर इशारा करता है।

इन जानवरों का घर में आना:

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कुछ जानवरों का घर में आना अशुभ माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार अगर किसी के घर में अचानक से चूहे, मधुमक्खी, दीमक या फिर किसी भी तरह के सूक्ष्म जीव आ रहे हैं तो इसे भी आने वाले बुरे वक्त का संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि बार बार इन जानवरों का घरों में आना भविष्य में आने वाले किसी संकट का इशारा हो सकता है।

इन चीजों का टूटना:

वैसे तो घरों में चीजें टूटती ही रहती हैं लेकिन कुछ चीजों का टूटना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी शख्स के घर में रखी कुछ चीजें जैसे दर्पण, पलंग, कुर्सी, टेबल अपने आप अचानक से टूट जाएं तो ये संकेत अशुभ होते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन चीजों का अचानक अपने आप टूटना भविष्य में आने वाली किसी मुसीबत की ओर इशारा करती हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
63 %
1.5kmh
0 %
Tue
23 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular