42 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025
HomeफैशनFashion Tips: ऑफिस से पार्टी तक कहीं भी पहनें यह साड़ियां देखते...

Fashion Tips: ऑफिस से पार्टी तक कहीं भी पहनें यह साड़ियां देखते रह जाएंगे लोग

Fashion Tips: स्कूल हो या किसी ऑफिस की पार्टी स्टाइलिश और सबसे अलग दिखने के लिए साड़ी ही महिलाओं की पहली पसंद होती हैं| हालाँकि साड़ी पहनना अकसर सभी महिलाओं को पसंद होता हैं परन्तु उन्हें अच्छे से carry करने में थोड़ी बहुत दिक्कत सभी को आती है | इसलिए आज हम आपको आसानी से कैरी करने वाली कुछ साड़ियों के बारे में बता रहें हैं।

Fashion Tips: हर महिला सबसे अलग और सुंदर दिखाना चाहती है। किसी भी फंक्शन के लिए साड़ी सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। इसलिए महिलाएं ज्यादातर इवेंट्स पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। स्कूल हो या किसी ऑफिस की पार्टी स्टाइलिश और सबसे अलग दिखने के लिए साड़ी ही महिलाओं की पहली पसंद होती हैं| हालाँकि साड़ी पहनना अकसर सभी महिलाओं को पसंद होता हैं परन्तु उन्हें अच्छे से carry करने में थोड़ी बहुत दिक्कत सभी को आती है |

इसलिए आज हम आपको आसानी से कैरी करने वाली कुछ साड़ियों के बारे में बता रहें हैं। इनसे आपको मॉडर्न और क्लासी लुक के साथ -साथ काफी कम्फर्टेबल भी महसूस होगा| अब भविष्य में किसी पार्टी या इवेंट में जाना हो तो प्री-ड्रेप साड़ी पहन सकते हैं। इस तरह की साड़ियां आप बाजार से या किफायती कीमत पर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं | यदि आपके वॉर्डरोब में कोई साड़ी है, तो आप प्री-ड्रेप साड़ी स्टिच भी करवा सकती हैं |

लैवेंडर प्लेटेड साड़ी:

इस प्रकार की साड़ियां प्री-मेड प्लेट के साथ आती हैं | जिन महिलाओं को साड़ी पहनना तो बेहद पसंद हैं पर उन्हें अच्छे से साड़ी की प्लेट बनानी नहीं आती हैं| उन महिलाओं के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन होगा। मैचिंग ज्वैलरी और फुटवियर के साथ आप एक स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं |

प्लेन प्लेटेड साड़ी:

यह साड़ियां काफी लाइटवेट होती हैं | इनका फैब्रिक सॉफ्ट जॉर्जेट से बना होता है| इन लाइटवेट साड़ियों को आप अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं| यह साड़ियां पहनने में जितनी हल्की होती हैं पहनने के बाद उतना ही मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देती हैं | यह साड़ियां ज्यादातर अपने मैचिंग ब्लाउज के साथ मिलती हैं ।

सिंथेटिक प्लेटेड साड़ी:

इस तरह की साड़ियों में बहुत सारे कलर ऑप्शन मिल जाते हैं | यह साड़ी चाइनान फैब्रिक में आती हैं | यह फैब्रिक हल्का ,सॉफ्ट और आरामदायक होता है। इस साड़ी के पल्लू पर भी बहुत ही सुंदर पैटर्न होते है।

MISILY प्लेटेड साड़ी:

लड़कियों और महिलाओं दोनों में आजकल इस तरह की साड़ी काफी लोकप्रिय हैं। इसके हलके-फुल्के फैब्रिक वाली साड़ी को कैरी करना भी बहुत आसान होता है। आप इसे मैचिंग ज्वैलरी के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। इस साड़ी को कैजुअल और फॉर्मल दोनों रूपों में पहन सकते हैं।

सिद्धिधाता प्लेटेड साड़ी:

इस तरह की साड़ी क्रैश प्लेट के साथ आती हैं | यह साड़ियां देखने में बहुत ही सुन्दर लगती हैं | हैवी सैटिन फैब्रिक के साथ ये प्लेटेड साड़ी पार्टियों और समारोह के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं ।

ये साड़ियां भी हैं फैशन में:

आजकल स्लिट कट प्री-ड्रेप साड़ियां भी काफी लोकप्रिय हो रही हैं। इस साड़ी से आपको इंडो-वेस्टर्न लुक मिलता हैं | साउथ इंडिया में दो पीस साड़ी का काफी प्रचलन है | लेकिन अब इसका क्रेज फैशन परस्त महिलाओं में देखा जा रहा है। बड़े बड़े फैशन डिजाइनर्स भी अब प्री-ड्रेप दो पीस साड़ी बनाने लगे हैं।

इस साड़ी के साथ आप ट्यूब ब्लाउज या ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं। रफल साड़ी भी नए नए लुक के साथ फैशन में | इस साड़ी को आप आसानी से कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा डी-अटैच पल्लू वाली साड़ी भी आजकल बहुत लोकप्रिय है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
clear sky
42 ° C
42 °
42 °
8 %
3.1kmh
1 %
Sat
41 °
Sun
41 °
Mon
40 °
Tue
41 °
Wed
42 °

Most Popular