25.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटAjay Devgn Birthday: ‘मैदान’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अजय के जन्मदिन पर...

Ajay Devgn Birthday: ‘मैदान’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अजय के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा

Ajay Devgn Birthday: अजय देवगन का आज 55वां बर्थडे है। इस मौक़े पर रिलीज हुआ 'मैदान' का फाइनल ट्रेलर।

Ajay Devgn Birthday: अजय देवगन के 55वें बर्थडे पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट देते हुए मेकर्स ने एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दिया है। मेकर्स ने पिछले महीने अजय देवगन की ‘मैदान’ का ट्रेलर जारी किया था लेकिन आज दूसरा और फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया है।

फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत में प्रियामणि अजय देवगन से कहती हुई नजर आती हैं कि वैसे पूरे इंडिया में किसी को नहीं लगता कि भारतीय फुटबॉल टीम एशियाई खेलों में जीतेगी, पर आपको लगता है.ये सुनकर अजय हां में गर्दन हिलाते हैं और प्रियामणि कहती हैं कब? इसके बाद ट्रेलर में मैदान में फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ अजय की झलक मिलती है जो अपने रास्ते में आने वाली असंख्य चुनौतियों के बीच अपनी टीम को भर्ती करने और प्रशिक्षित करने की कोशिश करते नजर आते हैं।

वे खिलाड़ियों से कहते हैं इंडिया खेलना चाहते हो तो अपने गेम का लेवल ऊंचा करना होगा। वह घूम-घूम कर ऐसे प्लेयर्स ढूंढने की कोशिश करते नजर आते हैं जिन्हें वे किसी भी पोजिशन में खिला सकें। 2 मिनट 7 सेकंड का ट्रेलर जबरदस्त फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।  

बता दे कि ‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की रियल लाइफ स्टोरी पर बनी है। उनके नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेल जीते थे। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला द्वारा निर्मित है। यह फिल्म इस ईद 2024 पर यानी 10 अप्रैल 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
65 %
1.5kmh
20 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
32 °
Wed
31 °

Most Popular