20.1 C
New Delhi
Friday, December 26, 2025
HomeटेकWhatsapp: Whatsapp पर आया मैसेज फर्जी है या नहीं, इन तरीकों से...

Whatsapp: Whatsapp पर आया मैसेज फर्जी है या नहीं, इन तरीकों से कर सकते हैं पता

Whatsapp: आपने नोट किया होगा कि ज्यादातर लोग अपने व्हाट्सएप या किसी व्हाट्सएप ग्रुप पर आए मैसेज को फॉरवर्ड कर देते हैं। हम वो मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले यह नहीं सोचते कि उसमें कितनी सच्चाई है। बता दें कि व्हाट्सएप पर आने वाले और फॉरवर्ड किए जाने वाले कई मैसेज फर्जी होते हैं। इनमें कई बार ऐसे मैसेज भी होते हैं, जिनसे अफवाहें फैल जाती हैं। हम भी कई बार अनजाने में ऐसे मैसेज को किसी व्हाट्सएप ग्रुप या अपने जानकारों को फॉरवर्ड कर देते हैं।

Whatsapp: Whatsapp एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। हमारे देश में भी करोड़ों लोग इस मैसेजिंग ऐप का रोजाना इस्तेमाल करते हैं। सुबह उठते ही हम मोबाइल हाथ में लेते हैं और व्हाट्सएप पर लोगों को गुड मॉर्निंग के मैसेज भेजने लगते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप पर रोजाना अरबों मैसेज भेजे जाते हैं। व्हाट्सएप पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को मैसेज, फोटोज और वीडियोज भेजते हैं। व्हाट्सएप पर बहुत से ग्रुप भी बने होते हैं। हम इन ग्रुप में भी मैसेज भेजते हैं। आपने नोट किया होगा कि ज्यादातर लोग अपने व्हाट्सएप या किसी व्हाट्सएप ग्रुप पर आए मैसेज को फॉरवर्ड कर देते हैं।


हम वो मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले यह नहीं सोचते कि उसमें कितनी सच्चाई है। बता दें कि व्हाट्सएप पर आने वाले और फॉरवर्ड किए जाने वाले कई मैसेज फर्जी होते हैं। इनमें कई बार ऐसे मैसेज भी होते हैं, जिनसे अफवाहें फैल जाती हैं। हम भी कई बार अनजाने में ऐसे मैसेज को किसी व्हाट्सएप ग्रुप या अपने जानकारों को फॉरवर्ड कर देते हैं। लेकिन इससे आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप इन फर्जी मैसेज से बच सकते हैं। इसके साथ ही आप यह भी पता कर सकते हैं कि व्हाट्सएप पर आया मैसेज फर्जी है या नहीं।

ब्रेकिंग न्यूज के नाम से आने वाले मैसेज:

आपने देखा होगा कि कई बार व्हाट्सएप अचानक कोई घटना घटने के संबंध में मैसेज आते हैं जैसे किसी मशहूर हस्ती का निधन हो गया या कहीं पर कोई दंगे हो गए। हालांकि ज्यादातर मामलों में ऐसे मैसेज सच नहीं होते। बता दें कि आमतौर पर इस तरह के मैसेज ब्रेकिंग न्यूज के नाम से आते हैं। ऐसे में आप ब्रेकिंग न्यूज के नाम पर आए इन मैसेज को किसी दूसरे को फॉरवर्ड करने से पहले उस न्यूज के सोर्स का पता लगाएं। साथ ही यह भी पता करने का प्रयास करें कि इस मैसेज में कितनी सच्चाई है।

लिंक मैसेज की जांच करें:

आपने नोटिस किया होगा व्हाट्सएप पर कई बार इस तरह के मैसेज आते हैं जिन में कोई लिंक दिया गया होता है। इस लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। ऐसे मैसेज दिखने में पॉपुलर साइट जैसे होते हैं। ऐसे मैसेज में लोगों को इनाम जीतने का या सस्ते में सामान मिलने का लालच दिया जाता है। लेकिन लिंक पर क्लिक करने से पहले आप उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें क्योंकि ये किसी स्कैमर द्वारा भेजा गया मैसेज हो सकता है।

कई लोग ऐसे लिंक पार क्लिक कर अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं। लोग इन लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक कर देते हैं और वे साइबर क्रीमिनल्स के जाल में फंस जाते हैं। लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो ऐसे फर्जी मैसेज में आपको स्पेलिंग मिस्टेक दिखेगी या विचित्र अक्षर होंगे। अगर आपको ऐसा कुछ मैसेज में नजर आए तो भूलकर भी उस पर क्लिक ना करें।

फॉरवर्ड Whatsapp मैसेज:

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। वर्ष 2028 में व्हाट्सएप ने फॉरवर्ड मैसेज का फीचर रोलआउट किया था। इस फीचर के जरिए आपके व्हाट्सएप पर जो मैसेज आते हैं, उनको आप अपने दूसरे कॉन्टैकट्स को फॉरवर्ड कर सकते हैं। लेकिन कोई भी मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले उसके तथ्यों की जांच करनी चाहिए। बिना सोचे समझे कोई भी मैसेज फॉरवर्ड ना करें। पहले उस मैसेज में किए गए दावे के बारे में गूगल पर सर्च करें या किसी अन्य भरोसेमंद सोर्स से उस मैसेज की जांच करें। इसके बाद आपको मैसेज सही लगता है तो ही उसे फॉरवर्ड करें।

भूलकर भी फॉरवर्ड ना करें ऐसे मैसेज:

बता दें कि व्हाट्सएप पर कई तरह के धार्मिक मैसेज भी आते हैं। वहीं कई बार ऐसे मैसेज भी आते हैं, जिनमें ऐसी धार्मिक टिप्पणियां होती हैं जिनसे दंगे भड़कने की संभावना होती है। ऐसे मैसेज से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती है। बता दें कि इस तरह के फॉरवर्ड मैसेज ज्यादातर फर्जी होते हैं। कई बार पुराने मैसेज को नए तरीके से व्हाट्सएप ग्रुप्स में वायरल कर दिया जाता है। ऐसे में सबसे पहले इन मैसेज की जांच करें। बता दें कि इस तरह के मैसेज भेजने पर आपको जेल तक हो सकती है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
49 %
3.1kmh
20 %
Fri
22 °
Sat
23 °
Sun
23 °
Mon
24 °
Tue
25 °

Most Popular