31.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeएंटरटेनमेंटAllu Arjun: सिग्नेचर स्टेप के साथ मैडम तुसाद में सजा अल्लू अर्जुन...

Allu Arjun: सिग्नेचर स्टेप के साथ मैडम तुसाद में सजा अल्लू अर्जुन का स्टैच्यू

Allu Arjun: दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा एक्टर का वैक्स स्टेच्यू। फ़िल्म पुष्पा के सिग्नेचर स्टेप में स्टाइलिश अंदाज में दिखें एक्टर।

Allu Arjun: साउथ स्टाइलिश एक्टर अल्लू अर्जुन का आख़िरकार दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टेच्यू लगाया जा चुका है। 28 मार्च को उससे पर्दा भी उठ गया है। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें अल्लू रेड रंग का कोट पहने बेहद स्टाइलिश और हैंडसम दिख रहें हैं। अल्लू के इस वैक्स स्टैच्यू को फ़िल्म पुष्पा के सिग्नेचर स्टेप के साथ सजाया गया है। रेड कोट और व्हाइट शर्ट में अल्लू का स्टाइलिश अंदाज अब हमेशा के लिए दुबई के मैडम तुसाद में क़ैद हो गया है।

साउथ के नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर अल्लू अर्जुन सबसे पसंदीदा स्टार्स में से एक है। एक्टर अपने स्टाइलिश अंदाज और एक्टिंग के लिए फ़ेमस हैं। इसलिए जब भी अल्लू की कोई फ़िल्म आती है तो उसकी स्टारकास्ट में उनका नाम आता है ‘स्टाइलिश एक्टर अल्लू अर्जुन’। अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर खूब सुर्ख़ियाँ बटोर रहें हैं। एक्टर की यह फिल्म इस साल रिलीज होगी। 

8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्मदिन हैं। कहा जा सकता है कि एक्टर को मैडम तुसाद की तरफ़ से उनके जन्मदिन का बहुत बढ़िया तोहफा मिल गया है। दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टेच्यू काफ़ी स्टाइलिश अंदाज में लगाया गया है। इस स्पेशल मोमेंट्स की खास तस्वीरें एक्टर ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इस तस्वीर में एक्टर के स्टेच्यू को पुष्पा से उनके सिग्नेचर पोज ‘झुकेगा नहीं साला’ में देखा जा सकता है।

बता दें कि वैक्स स्टेच्यू को रिवील करते समय अल्लू अर्जुन भी इवेंट में अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अपने स्टेच्यू के साथ मैचिंग आउटफिट में सेम पोज करते हुए एक तस्वीर भी क्लिक करवाई। इतना ही नहीं एक्टर ने मीडिया से अपनी खुशी भी जाहिर की।इस दौरान अल्लू अर्जुन रेड ब्लेजर के साथ व्हाइट शर्ट और ब्लैक पेंट में नजर आए। उनके स्टेच्यू ने भी सेम कपड़े पहने हुए हैं।

बता दें कि 28 मार्च को अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री में 21 साल पूरे हो गए हैं। इस खास दिन पर ही एक्टर के स्टेच्यू को अनवील्ड किया गया है। यह दिन अल्लू अर्जुन के लिए अब और भी ज्यादा खास हो गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो 15 अगस्त 2024 को  मच अवेटेड सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ में आइकॉनिक पुष्पा राज के रूप में  अल्लू अर्जुन दिखाई देंगे। मैथरी मूवी मेकर्स ने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है। सुकुमार ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में फहद फासिल और रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में नज़र आएँगे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular