Rani Mukerji Movie: रानी मुखर्जी बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। रानी मुखर्जी ने न सिर्फ 90 के दशक की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का परचम लहराया बल्कि अब भी वह अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। रानी मुखर्जी ने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़के एक फिल्म की है। उन्होंने बॉलीवुड के ज़्यादातर कलाकारों के साथ काम किया है। यहां तक की उन्होंने तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर खान के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है। रानी मुखर्जी को बॉलीवुड की खंडाला गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। केवल 16 साल की उम्र से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अगर आप रानी मुखर्जी के फैंस हैं तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रानी की बोहतरीन फ़िल्मों को देख सकते हैं।
बियेर फूल : रानी मुखर्जी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फ़िल्में की है। रानी मुखर्जी ने अपने करियर के शुरुआत फिल्म ‘बियेर फूल’ की थी। आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी ने किया था। यह एक बंगाली फिल्म थी। रानी मुखर्जी ने इस फिल्म में सहायक अभिनेत्री के तौर पर काम किया था। हालाँकि इस फ़िल्म से रानी को कोई ख़ास पहचान नहीं मिली थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।
कुछ-कुछ होता है: साल 1998 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और काजोल ने काम किया था। इस फिल्म को लोगों का बहुत प्यार मिला था। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
चोरी चोरी चुपके चुपके : ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ एक रोमांटिक मूवी है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा प्रीती जिंटा और सलमान खान लीड रोल में थे। इस फिल्म को अब्बास मस्तान ने निर्देशित किया था। ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।
साथिया : साल 2002 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘साथिया’ में रानी मुखर्जी ने मेन लीड निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन साद अली ने किया है। फिल्म में आदित्य का किरदार विवेक ओबरॉय और पत्नी सुहानी का किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।
युवा : अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘युवा’ साल 2004 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड स्टोरी है। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। युवा फिल्म में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, विवेक ओबराय, सोनू सूद, ओमपुरी, रानी मुखर्जी, करीना कपूर और ईशा देओल जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फ़िल्म के लिए रानी को बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।