30.2 C
New Delhi
Friday, April 18, 2025
HomeटेकVivo smartphone: Vivo जल्द लॉन्च करेगा अपना नया 5G स्मार्टफोन, कम कीमत...

Vivo smartphone: Vivo जल्द लॉन्च करेगा अपना नया 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे ऐसे प्रीमियम फीचर्स

Vivo smartphone: स्मार्टफोन को कंपनी Vivo T3 5G के नाम से लॉन्च करेगी। यह एक 5G स्मार्टफोन होगा। वीवो ने अपने इस अगामी फोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो अपने आगामी 5जी स्मार्टफोन में प्रीमियम फीचर्स देने जा रही है।

Vivo smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को कंपनी Vivo T3 5G के नाम से लॉन्च करेगी। यह एक 5G स्मार्टफोन होगा। वीवो ने अपने इस अगामी फोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो अपने आगामी 5जी स्मार्टफोन में प्रीमियम फीचर्स देने जा रही है। वीवो के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलेगी। जानते हैं यह फोन कब लॉन्च होगा और इसमें यूजर्स को क्या फीचर्स मिलने की संभावना है।

लॉन्चिंग डेट और कीमत:

Vivo के इस T3 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया जाएगा। वीवो का यह आगामी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। लॉन्चिंग से पहले इस फोन की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। इसके अनुसार, वीवो इस स्मार्टाफोन को इसी माह 21 मार्च को लॉन्च करेगी।

इस स्मार्टफोन को यूजर्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकेंगे। बता दें कि वीवो ने इस ई कॉमर्स साइट पर फोन का पेज लाइव कर दिया है, जिसमें इस समार्टफोन की डिजाइन देखने को मिली है। वहीं वीवो के इस फोन की कीमत की बात करें तो इसे 20 हजार रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

ऐसे होंगे फीचर्स:

वीवो के इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन के डिजाइन की बात करें तो इसकी डिस्प्ले फ्लैट होगी और फ्रेम भी ऐसा ही मिलेगा। यह स्मार्टफोन दो रंग में कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक कलर में उपलब्ध होगा। Vivo T3 5G में 6.67 इंच की एमोल्ड डिस्प्ले होगी। इसके साथ ही इसमें MediaTek Dimensity प्रोसेसर मिलेगा।

रैम, स्टोरेज और अन्य फीचर्स:

वीवो के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम मिलेगी। वही स्टोरेज की बात करें तो यह फोन दो वर्जन 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ मिल सकता है। वहीं फोन का मेन लेंस 50MP वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।

बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें यूजर्स को 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, IP54 रेटिंग, माइक्रो SD कार्ड और दूसरे अन्य फीचर्स भी मिलने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
35 %
2.6kmh
0 %
Fri
42 °
Sat
42 °
Sun
41 °
Mon
40 °
Tue
40 °

Most Popular