Vastu tips: वास्तुशास्त्र में घर में मौजूद सभी चीजों को किस दिशा में और कहां रखना चाहिए इसका वर्णन किया गया है। वास्तुशास्त्र कहता है कि घर में मौजूद सभी सामानों से नेगेटिव और पॉजिटिव एनर्जी निकलती है। ऐसे में सामान को सही दिशा में रखना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। हिन्दू धर्म शास्त्र में झाडू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है।
इसलिए हमारे घरों में झाड़ू को एक विशेष स्थान दिया जाता है। परन्तु हम जाने-अनजाने कई बार झाड़ू से सम्बंधित छोटी-छोटी गलतियां भी कर देते हैं। वास्तुशास्त्र में झाड़ू के सही स्थान एवं उससे जुडी अन्य कई बातों का उल्लेख किया गया है। आज हम आपको वास्तु शास्त्र में लिखी कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं, जिन्हें हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।
Table of Contents
आ जाती है घर में दरिद्रता:
आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि घर में शाम को सूर्यास्त से पहले ही झाड़ू लगनी चाहिए। दरअसल, वास्तु शस्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाना वर्जित माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। माँ लक्ष्मी के नाराज हो जाने से घर में दरिद्रता आती है।
इसलिए हमेशा कोशिश करें कि शाम को सूर्यास्त से पहले ही घर में झाड़ू लगाएं। वास्तुशास्त्र में झाड़ू खरीदने का भी सही समय बताया गया है। इसके अनुसार शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी और शनिदेव दोनों प्रसन्न होते हैं।
झाडू रखने का सही स्थान:
हिन्दू धर्म में झाड़ू को माँ लक्ष्मी का रूप माना जाता है। जिस प्रकार हम धन को सब से छुपाकर रखते है उसी प्रकार झाड़ू को भी सबकी नजर से छुपाकर रखना चाहिए। वास्तुशास्त्र कहता है कि झाडू को हमेशा ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहाँ आते-जाते लोगों की नजर न पड़ सके। माना जाता है कि जिस प्रकार सबको अपने धन के बारे में बताने से नजर लग सकती है ठीक उसी प्रकार झाड़ू के भी सबकी नज़रों में आने से आपके धन को नजर लग सकती है और आपके घर की बरकत भी कम हो जाती है।
झाडू टूट जाने पर तुरंत करें ये काम:
अक्सर देखा जाता है कि लोग झाडू के टूट जाने या घिस जाने पर भी उसका इस्तेमाल करते रहते हैं परन्तु वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से बहुत बड़ा अपशकुन हो सकता है। टूटी या घिसी हुई झाड़ू के इस्तेमाल से घर में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि झाड़ू घिस जाए या टूट जाए तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए और उसके स्थान पर शनिवार के दिन एक नयी झाड़ू लानी चाहिए।
गलती से भी न लगाए पैर:
मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू में माँ लक्ष्मी का वास होता है इसलिए कभी भी झाड़ू पर पैर नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी का अपमान होता है। घर में धन की कमी हो जाती है और कई तरह की आर्थिक समस्या आने लगती हैं। इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी को भी झाड़ू से कभी नहीं मारना चाहिए।