31.1 C
New Delhi
Thursday, October 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटYodha Box Office Collection Day 1:  योद्धा बन लोगों के दिलों पर...

Yodha Box Office Collection Day 1:  योद्धा बन लोगों के दिलों पर छाए सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा ने शेयर किया स्पेशल मैसेज

Yodha Box Office Collection Day 1: पहले दिन सिद्धार्थ की फिल्म ‘योद्धा’ को काफी अच्छा रिस्पांस मिला। जाने पहले दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है।

Yodha Box Office Collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है। पहले दिन के मुताबिक फिल्म को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। पहले दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर दर्शकों के बीच गजब का रिस्पांस देखने को मिला। एक्टर की इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है।

देशभक्ति की फ़िल्मों में सिद्धार्थ मल्होत्रा को फैंस बेहद पसंद करते हैं। शायद उनपर इस पर के रोल्स अच्छे लगते हैं। यही वजह है कि फिल्म ‘शेरशाह’ भी लोगों को खूब पसंद आई थी। तो वहीं फ़िल्म ‘योद्धा’ में भी सिद्धार्थ का धमाकेदार एक्शन लोगों को पसंद आ रहा है। रिलीज होते ही सिद्धार्थ की यह फिल्म सोशल मीडिया पर छाई हुई है। सूत्रों की मानें तो योद्धा ने रिलीज के पहले दिन 1.93 करोड़ रुपये कमाई की है।

हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का फाइनल आंकड़ा कल सुबह तक आएगा। हालांकि कुछ ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फ़िल्म  ‘योद्धा’ पहले दिन 9 से 10 करोड़ तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस फ़िल्म ‘योद्धा’ को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे है। साथ ही यह भी बता रहे है कि आख़िरकार यह फ़िल्म क्यों देखनी चाहिए।

इस फ़िल्म को सिद्धार्थ की हमसफ़र उनकी वाइफ़ या यूँ कहें उनकी लाइफ़लाइन और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी देखा और फ़िल्म ‘योद्धा’ को लेकर अपनी राय शेयर की। कियारा ने ‘योद्धा’ फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म के सीन की एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही कियारा ने कैप्शन में  लिखा- ‘आउटस्टैंडिंग सिद्धार्थ, तुमने हम सब को प्राउड फील कराया है’। फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा को भी एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए बधाइयां दी। एक्ट्रेस ने व्यूवर्स से दिशा पटानी और काशी खन्ना की दमदार एक्टिंग देखने के लिए भी कहा है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में एक ऐसे योद्धा की कहानी को दिखाया गया है जो एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों को सबक़ सिखाता है। उनसे जी जान लगाकर लड़ता है और प्लेन मैं मौजूद सभी पैसेंजर को सही सलामत वापस लेकर आता है। ‘योद्धा’ यानी की सोल्जर की भूमिका में के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा काफ़ी जँच रहें हैं। इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी की जोड़ी देखने को मिलेगी। वहीं इन दोनों के अलावा योद्धा में राशि खन्ना भी अहम रोल में नजर आई।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
29 %
3.1kmh
0 %
Thu
32 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
33 °

Most Popular