23.1 C
New Delhi
Saturday, March 15, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसPost Office Schemes : बिटिया की शादी से लेकर बुढ़ापे की जिंदगी...

Post Office Schemes : बिटिया की शादी से लेकर बुढ़ापे की जिंदगी को सुरक्षित करेंगी पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स, जानिए पूरा प्लान

Post Office Schemes : पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि से लेकर वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करके आप अपनी बिटिया के भविष्य से लेकर खुद का भविष्य भी सुरक्षित कर सकते हैं।

Post Office Schemes : हर कोई अपनी बिटिया की शादी से लेकर बुढ़ापे की जिंदगी को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना चाहता है। इसके लिए कुछ लोग शुरुआत से ही थोड़े थोड़े पैसे जमा करवाते है। पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों की अलग-अलग तरह की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग तरह की बचत योजनाएं संचालित की जा रही हैं। डाकघर की इन योजनाओं के लिए किसी एक आयु वर्ग के लिए नहीं, बल्कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इनको फायदा मिलता है। आइये जानते है सुकन्या समृद्धि से लेकर वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना के बारे में।

सुकन्या समृद्धि योजना

केंद्र सरकार बेटियों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें से एक सुकन्या समृद्धि योजना भी है। इस स्कीम से आपकी बेटी का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। इस योजना में 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर इसमें निवेश कर सकते है। ये स्‍कीम 21 साल बाद मैच्‍योर होती है, लेकिन इसमें बेटी के माता-पिता को 15 सालों तक रकम जमा करनी होती है।

8.2 फीसदी का गारंटीड रिटर्न

सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक इसमें निवेश कर सकते है। मौजूदा समय में इस योजना में 8.2 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है। यदि आप सालाना 1.5 लाख रुपए 15 सालों तक जमा करते हैं तो 8.2 फीसदी के हिसाब से मैच्‍योरिटी पर 69,27,578 रुपए यानी करीब 70 लाख रुपए मिले है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

डाकघर योजनाओं में बुजुर्गों का भी ध्यान रखा गया है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जाता है। इस योजना में भी इन्वेस्टर्स को 1.50 लाख तक की जमा पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है। आप रिटायरमेंट के बाद इस स्कीम में निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
23.1 ° C
23.1 °
23.1 °
53 %
3.1kmh
40 %
Fri
25 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Mon
33 °
Tue
33 °

Most Popular